Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya And Ananya Pandey Started Following Each Other On Instagram After Natasa Stankovic Divorce

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और इस एक्ट्रेस ने इंस्टा पर किया एक-दूसरे को फॉलो, अंबानी की शादी से हैं चर्चा में

  • नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी वक्त से नताशा और हार्दिक अपनी शादीशुदा लाइफ में चल रही अनबन को लेकर खबरों में बनें हुए थे। ऐसे में बीते दिनों दोनों ने अपने तलाक की खबरों को कन्फर्म कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर आपसी सहमति से अलग होने की बात लिखी थी। साथ ही ये भी लिखा की वो हमेशा ही एक दोस्त के तौर पर साथ रहकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे। इस पोस्ट ने क्रिकेटर और एक्ट्रेस के फैंस को काफी बड़ा झटका दिया। ऐसे में अब एक बार फिर से हार्दिक खबरों में आ गए हैं। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जानते हैं कौन है वो?

कौन है वो एक्ट्रेस जिसे हार्दिक ने किया इंस्टा पर फॉलो?

नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने जिस एक्ट्रेस को फॉलो किया वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं। अनन्या और हार्दिक ने जैसे ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है। सोशल मीडिया पर फिर से दोनों चर्चा में आ गए हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके रिश्ते को लेकर बात करनी शुरू कर दी है। कई यूजर्स जहां इस बात को बकवास बता हैं। उनका कहना है कि फॉलो कर लिया तो क्या हुआ। तो वहीं, कई ने कहा कि हार्दिक को तलाक का इंतजार था।

आदित्य संग हुआ ब्रेकअप

बता दें कि कुछ महीनों पहले ही अनन्या पांडे का नाम एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहा। दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया। उन्हें अक्सर एक साथ कई जगहों पर स्पॉट भी किया गया। हालांकि, अनन्या और आदित्य ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। वहीं, बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हार्दिक और अनन्या एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आए थे। इसी के बाद से ही उनका नाम आपस में जुड़ता नजर आया।

 

 

ये भी पढ़ें:नताशा से तलाक के बाद इस एक्ट्रेस संग वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें