Balakrishna Controversy: Hansal Mehta पत्नी को Liplock करने पर हुए ट्रोल, ऐसे की ट्रोल्स की बोलती बंद
Hansal Mehta Trolled: स्कैम 1992 के डायरेक्टर हंसल मेहता को नंदमुरी बालकृष्ण के कुछ फैंस ने उनकी एक फोटो डालकर ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि, डायरेक्टर ने सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
स्कैम 1992 और स्कैम 2003 के डायरेक्टर हंसल मेहता को बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। वो बिना किसी से डरे अपनी बात और विचार रखते हैं। इसी तरह उन्होंने तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की वायरल वीडियो पर भी कमेंट किया था। उनका कमेंट बालकृष्ण के फैंस को अच्छा नहीं लगा तो उन्होंने हंसल मेहता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
.यूजर ने ट्वीट की हंसल मेहता की फोटो
एक्स यूजर DumMasala ने हंसल मेहता की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपनी पत्नी को लिपलॉक किस कर रहे हैं। इसी तस्वीर पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। फोटो में हंसल मेहता को टैग करते हुए DumMasala ने लिखा- "Who is this scumbag in this Liplock photos"
हंसल मेहता ने दिया जवाब
हंसल मेहता ने इस फोटो पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- आपकी ट्रोलिंग काम नहीं आएगी…यह एक आदमी है जो अपनी पत्नी को किस कर रहा है। सरेआम प्यार जाहिर कर रहा है। किसी महिला को धक्का नहीं दे रहा, पब्लिकली मिसोजनी नहीं दिखा रहा है।"
बता दें, तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी फिल्म की एक्ट्रेस अंजलि को स्टेज पर धक्का देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की खूब आलोचना हो रही है। हंसल मेहता ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया था।
हंसल मेहता ने वायरल वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा था- Who is this scumbag? इसी कमेंट से नाराज बालकृष्ण के फैंस हंसल मेहता को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बालाकृष्ण की ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस अंजलि ने इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसी इवेंट से एक वीडियो शेयर करते हुए, बालकृष्ण के साथ अपनी पुरानी दोस्ती की बात कही है। अपनी पोस्ट में अंजलि ने बालकृष्ण के लिए सम्मान जताते हुए कहा कि उनके साथ स्टेज शेयर करना 'अद्भुत' रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।