पाकिस्तानी एक्ट्रेस के वीडियो देखने के लिए VPN खरीद रहे भारतीय फैंस, हानिया आमिर बोलीं- रो दूंगी
Hania Aamir: तमाम पाकिस्तानी कलाकारों की तरह पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर का भी अकाउंट भारत में इंस्टाग्राम पर बैन कर दिया गया है। लेकिन अब इंडियन फैंस VPN लेकर उनका अकाउंट एक्सेस कर रहे हैं।

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल हो हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए। इसी क्रम में भारत की तरफ से पाकिस्तान के कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज का इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया। लिस्ट में हानिया आमिर से लेकर माहिरा खान, फवाद खान, राहत फतेह अली खान और अली जफर जैसे बड़े आर्टिस्ट भी शामिल रहे। इन सभी की भारत में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
भारतीय फैंस ले रहे VPN सब्सक्रिप्शन
आज की तारीख में जब एक भारतीय यूजर्स ऐसे किसी भी पाकिस्तानी सेलेब्रिटी का अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश करता है तो उसे ऐरर मैजेस आता है कि 'अकाउंट नॉट अवेलिबल इन इंडिया'। लेकिन कुछ फैंस ऐसे हैं जो अभी भी हार नहीं मान रहे हैं। कई फैंस VPN यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके इन पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक किए जाने के बावजूद एक्सेस कर रहे हैं।

हानिया आमिर ने दिया जवाब- रो दूंगी
जिन पाकिस्तानी एक्टर्स-आर्टिस्ट का अकाउंट फैंस VPN की मदद से एक्सेस कर रहे हैं, उस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का भी नाम शामिल है। हानिया आमिर के अकाउंट पर भारतीय फैंस ने 'मिस यू', 'टेंशन मत लीजिए हम VPN लगाकर आ गए', 'हमने आपके लिए VPN ले लिया है' जैसे कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत प्यार से जवाब देने वाली हानिया ने अपने फैंस को जवाब देते हुए लिखा- रो दूंगी।

लोगों ने जताया हानिया के प्रति प्यार
हानिया ने भारतीय फैंस के VPN का इस्तेमाल करके उनके अकाउंट तक पहुंचने और उनका कॉन्टेंट देखने की खुशी जाहिर की। एक फैन ने हानिया की पोस्ट पर कमेंट किया, "तुम्हें इस बात का अहसास भी है कि तुमने क्या कर दिया है? आपने एक ऐसा फैन बेस तैयार किया है जो इतना ताकतवर, इतना क्रेजी, और इमोशनली इतना समर्पित है कि बस आपको स्क्रीन पर देखने के लिए यहां भारत में VPN कनेक्शन खरीद रहे हैं। यह कोई आम फैन्डम नहीं है। यह लीजेंडरी प्यार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।