Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडguru Randhawa replies back to troll who asked paise mil gaye in return of tweeting for farmers protest

फॉर्मर प्रोटेस्ट के बीच गुरु रंधावा ने सरकार से अपील में किया ट्वीट, ट्रोल बोला- पैसे मिल गए या…?

गुरु रंधावा किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। इस पर लोग उनके कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि क्या उन्हें पैसे या धमकी मिली है, इस पर गुरु ने जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

गुरु रंधावा शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रहे किसान प्रोटेस्ट पर कई ट्वीट्स कर चुके हैं। उनके एक ट्वीट पर शख्स ने ट्रोल करते हुए नेगेटिव कमेंट लिखा जिसका गुरु ने काफी शालीनता से जवाब दिया है। गुरु ने भारतीय सरकार से रिक्वेस्ट की है कि शांति से बैठकर एक बार किसानों की बात सुन लें। इस पर कई तरह के कमेंट्स दिख रहे हैं।

गुरु ने किया था ये ट्वीट

गुरु रंधावा ने ट्वीट किया था, किसान हमारे देश के हर घर को खाना देते हैं। उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। सरकार के अधिकारियों से दरख्वास्त करता हूं कि प्लीज किसानों के साथ बैठकर उनसे बात कर लें।

मैं किसान परिवार से हूं

गुरु के ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट किया है, पैसे मिल गए या धमकी? इस पर गुरु ने जवाब दिया है, मैं खुद किसान परिवार से हूं मेरे भाई, दोनों में से कुछ नहीं मिला। सिर्फ रिक्वेस्ट कर रहा हूं एक भारतीय के नाते। खुश रहो। पता नहीं लग रहा है क्या हो रहा है हमारे देश में, कुछ भी लिखो नफरत तो मिलनी ही है। खुश रहो भाई।

किया ये भी पोस्ट

एक और पोस्ट में गुरु ने लिखा है, एक साथ होकर अपने देश को सपोर्ट करते हैं। मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें