Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडguru Randhawa hinted t series blocking him from working independently or with others tweet viral

गुरु रंधावा को काम नहीं करने दे रहा टी-सीरीज? बोले- डेढ़ साल से क्या हो रहा है, बताने का वक्त आ गया

  • गुरु रंधावा बीते काफी समय से ऐसे ट्वीट्स कर रहे हैं जिसने लोगों को आभास हो रहा था कि वह किसी परेशानी में हैं। अब उनके एक फैन ने ट्वीट किया कि टी-सीरीज उन्हें अकेले या किसी दूसरे का साथ काम करने से रोक रहा है। इस पर गुरु ने जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on

गुरु रंधावा बीते कई दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी लोगों को डिप्रेसिंग लग रहे थे। अब एक पोस्ट वायरल है जिसमें हिंट मिल रही है कि टी-सीरीज उन्हें इंडिपेंडेंट काम करने से रोक रहा था। गुरु ने खुलकर कुछ नहीं बताया लेकिन एक ट्वीट के जवाब में लिखा है कि उम्मीद है कि मामला अच्छी तरह से सुलझ जाएगा।

टी-सीरीज ने किया गुरु को ब्लॉक?

गुरु रंधावा बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं, जिससे लोगों को कुछ गड़बड़ होने का आभास हो रहा था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से भी सारे पुराने पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे। अब उनके एक लेटेस्ट ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है। दरअसल गुरु ने इसमें एक ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट का जवाब दिया है। TridentUAE नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया, 'टी-सीरीज गुरु रंधावा को अपना खुद का कमा या किसी और के साथ काम करने से रोकने की कोशिश कर रहा है। टी सीरीज को शरम आनी चाहिए।'

उम्मीद है सब ठीक होगा...

इस पर गुरु रंधावा ने जवाब दिया है, 'बड़े लोगों की बड़ी समस्याएं होती हैं। यह दिक्कत कुछ दिनों में सुलझ जानी चाहिए और हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करेंगे। यह साल फिल्मों और म्यूजिक से भरा होगा। बस तैयारी कर रहा हूं। मैं इन सब मामलों पर बहुत मुश्किल से बात करता हूं लेकिन हां अब समय आ गया है कि आप लोगों को बताया जाए कि डेढ़ साल से पीछे से क्या हो रहा है। हां पर उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा और चीजें अच्छी तरह से सुलझेंगी। तब तक प्यार बांटिए। ईश्वर महान हैं।' इस पोस्ट पर गुरु रंधावा को काफी सपोर्ट मिल रहा है और लोग टी-सीरीज को ट्रोल कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें