Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuru Randhawa Breaks Silence On Dating Rumours With Shehnaaz Gill Singer Said I Feel Very Good When People Talk About It

शहनाज गिल संग डेटिंग की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे बहुत अच्छा लगता है जब...

  • गुरु रंधावा का नाम पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ जुड़ रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में पहली बार गुरु रंधावा ने शहनाज संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 06:36 AM
share Share
Follow Us on

Guru Randhawa Breaks Silence On Dating Rumours With Shehnaaz Gill: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा बीते कुछ समय से अपनी गानों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। गुरु रंधावा का नाम पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ जुड़ रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन कभी भी दोनों स्टार्स ने अपने डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया। ऐसे में पहली बार गुरु रंधावा ने शहनाज संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं क्या बोले सिंगर?

गुरु रंधावा ने शहनाज संग रिश्ते पर किया रिएक्ट

गुरु रंधावा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में पहली बार शहनाज गिल संग अपने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है। रंधावा ने कहा, 'जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। फैंस मुझे दुनिया भी की लड़कियों के साथ जोड़ते हैं, इसलिए मुझे यह बहुत अच्छा लगता है; हर लड़के को, वह ध्यान चाहता है।'

पिछले साल से शुरू हुईं डेटिंग की खबरें

गुरु रंधावा और शहनाज गिल के डेटिंग की खबरें पिछले साल उनके पहले संगीत वीडियो के साथ ही शुरू हो गई थीं। ये एक बेहद रोमांटिक ट्रैक था। इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल 'मूनराइज' था। इसी म्यूजिक वीडियो ने डेटिंग की अटकलों को हवा दे दी। इसके बाद चर्चा तब और भी ज्यादा तेज हुई जब  रंधावा ने शहनाज की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग में हिस्सा भाग लिया और उन्होंने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज दिया। इस साल जनवरी में, उनका दूसरा सिंगल गाना 'सनराइज' रिलीज हुआ, जिससे और भी अधिक अटकलें लगने लगीं। यही नहीं उनके रील्स देखकर भी लोगों उनके रिश्ते को लेकर खूब कयास लगाए।

मैं कभी भी डेटिंग शुरू कर सकता हूं...

इसके बाद गुरु रंधावा ने इन अफवाहों पर हैरानी जताते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग मेरे लिए ऐसा करते रहें यानी मेरी लव लाइफ के बारे में बात करें। भले ही मैं अभी किसी के साथ डेट नहीं कर रहा हूं, लेकिन उस खबर के कारण, मैं जल्द ही किसी दिन डेट करना शुरू कर सकता हूं।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें