Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGully Boy 2 Not Ranveer Singh and Alia Bhatt but Vicky Ananya to Play Lead Roles

Gully Boy 2: रणवीर-आलिया नहीं, ये होगी 'गली बॉय-2' की कास्ट! लेकिन मेकर्स के लिए यह है चुनौती

  • रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, इसके बाद से ही फैंस को इसकी दूसरी कड़ी का इंतजार रहा लेकिन अब इंतजार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म की कहानी और इसमें रणवीर-आलिया का काम लोगों को काफी पसंद आया। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही फैंस इसके पार्ट-2 का इंतजार कर रहे थे और अब जब इसकी अगली कड़ी के बारे में सुगबुगाहट होने लगी है, को ऐसे में खबर है कि 'गली बॉय-2' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करते नजर नहीं आएंगे। गॉसिप गलियारों में उड़ रही खबरों की मानें तो जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की अगली कड़ी में विकी कौशल और अनन्या पांडे को लीड रोल में कास्ट किया जाएगा।

फिल्म के पार्ट-2 में ये होंगे लीड एक्टर

फिल्म 'गली बॉय' में एक रैपर की सच्ची कहानी दिखाई गई और करोड़ों लोगों को पहली बार लोगों को समझ आया कि रैपिंग लड़कियों और शराब के बारे में लिखने से कहीं ज्यादा बड़ी आर्ट है। फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है लेकिन इसमें आपको आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर नहीं आएंगे। इतना ही नहीं, फिल्म की अगली कड़ी का निर्देशन जोया अख्तर नहीं करेंगी, बल्कि यह जिम्मेदारी इस बार किसी और दिग्गज डायरेक्टर को सौंपी जाएगी।

कौन करेगा गली बॉय-2 का डायरेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक 'गली बॉय-2' में अनन्या पांडे और विकी कौशल लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। दोनों की कास्टिंग को लेकर बातचीत और अन्य जरूरी प्रक्रिया जारी है। जहां तक फिल्म के डायरेक्शन की बात है तो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'खो गए हम कहां' बना चुके निर्देशक अर्जुन वरेन सिंह को इस रैपिंग मूवी का डायरेक्शन का काम किया जाना लगभग कन्फर्म हो चुका है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, "अर्जुन वरेन सिंह गली बॉय के सीक्वल का निर्देशन करेंगे।"

मेकर्स के लिए हो सकती है यह चुनौती

अर्जुन को आलिया भट्ट की बजाय खो गए हम कहां में उनके साथ काम कर चुकीं अनन्या पांडे फिल्म के सीक्वल के लिए ज्यादा उपयुक्त लगीं। वहीं फिल्म के सीक्वल के लिए विकी कौशल का नाम काफी वक्त से सामने आ रहा है। जाहिर तौर पर यह जोड़ी अपने आप में काफी पावरफुल कॉम्बिनेशन है, लेकिन क्योंकि विकी कौशल के पास अभी कई सारे बड़े प्रोजेक्ट हैं और अनन्या भी व्यस्त हैं, तो ऐसे में डेट्स निकालना मेकर्स के लिए जाहिर तौर पर थोड़ी चुनौती हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें