पहचान कौन? IC 814 सीरीज से पहले कंधार हाइजैक पर बनी थी ये फिल्म, तब मेकर्स को इस वजह से झेलनी पड़ी थी आलोचना
- नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाइजैक’ से पहले इस घटना पर एक फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मोहनलाल थे।
थ्रिलर वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाइजैक’ पर विवाद बढ़ते जा रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट में सीरीज पर बैन लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल बैठक के लिए पहुंची हैं। इन सबके बीच, साल 2010 में आई मोहनलाल और अमिताभ बच्चन की फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, ये फिल्म भी कंधार हाइजैक पर बनी थी और इसे भी आलोचना का सामना करना पड़ा था। क्यों? आइए बताते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी ये फिल्म
इस फिल्म का नाम ‘कंधार (2010)’ है। इस फिल्म में मोहनलाल ने मेन रोल प्ले किया था। वहीं अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया था। ये साल 2010 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन खराब स्क्रिप्ट की वजह से इस फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा था। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी और आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 3.5 रेटिंग दी गई थी।
अमिताभ बच्चन ने इस वजह से नहीं ली थी फीस
अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी। जब मेकर्स उनके घर गए थे और उनसे पैसों की बात की थी तब उन्होंने मेकर्स से कहा था, ‘हां..!! भुगतान? फीस? पारिश्रमिक? तीन दिनों के कैमियो के लिए? मोहनलाल के साथ, जिनकी मैं सबसे ज्यादा प्रशंसक करता हूं? बिलकुल नहीं!! मैं ऐसे कामों के लिए पैसे नहीं लेता।’ ये बात खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताई थी।
इस ओटीटी पर उपलब्ध है फिल्म
जहां विजय वर्मा की वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाइजैक’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। वहीं ‘कंधार’ डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब पर उपलब्ध है। बता दें, इस फिल्म की कहानी भी असल घटना से बहुत अलग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।