Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuess Who Bollywood Film of Shahrukh Khan Deepika Padukone Om Shanti Om have cameo of 48 superstars salman khan amitabh

पहचान कौन? इस फिल्म में 48 सुपरस्टार्स ने किया था कैमियो, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 148 करोड़

  • शाहरुख खान की उस फिल्म का नाम बताइए जिसमें एक या दो नहीं, बल्कि 48 सुपरस्टार्स ने कैमियो किया था और जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on

साल 2007 में शाहरुख खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 78.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 148.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! इस फिल्म में 23 एक्टर्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं 48 एक्टर्स ने कैमियो किया था। अब भी नहीं पहचाना? आइए हम आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

ये है इस फिल्म का नाम

फिल्म का नाम बताने से पहले चलिए आपको एक और हिंट देते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण ने मेन लीड का रोल प्ले किया था। जी हां! इस फिल्म का नाम ‘ओम शांति ओम’ है। इस फिल्म की कहानी फराह खान ने लिखी थी और इस फिल्म को डायरेक्ट भी फराह खान ने ही किया था। फिल्म की मेकिंग के समय फराह खान प्रेग्नेंट थीं।

तीनों खान को साथ लाना चाहती थीं फराह

फराह खान ने इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ में अमिताभ बच्चन और आमिर खान को भी शामिल करना चाहती थीं पर ऐसा हो नहीं पाया। फराह ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में कहा, “अमित जी इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि उसी हफ्ते ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी थी। वहीं आमिर मुझे काफी वक्त तक टालते रहे और फिर अंत में उन्होंने बहुत ही फनी रीजन देते हुए आने से इनकार कर दिया। आमिर ने मुझसे कहा कि वो ‘तारे जमीन पर’ की एडिटिंग कर रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि मुझे सिर्फ दो घंटे का वक्त दे दीजिए। इस पर आमिर ने जवाब दिया कि फराह अगर मैंने दो घंटे के लिए एडिटिंग छोड़ी तो मेरी फिल्म छह महीनों के लिए डिले हो जाएगी। बाद में जब मैंने उनसे असल वजह पूछी तो उन्होंने कि वो आना नहीं चाहते।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें