Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovt School Teacher Slams Allu Arjun Movie Pushpa for Spoiling Students

पुष्पा मूवी की वजह से बिगड़े स्कूल के बच्चे! सरकारी टीचर ने बताया कैसी हरकतें कर रहे स्टूडेंट्स

  • अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म का क्रेज ऐसा था कि इसने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े, अब एक सरकारी टीचर ने बच्चों पर इसका गलत असर पड़ने की बात कही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
पुष्पा मूवी की वजह से बिगड़े स्कूल के बच्चे! सरकारी टीचर ने बताया कैसी हरकतें कर रहे स्टूडेंट्स

बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' फिर एक बार सुर्खियों में है। बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। बेहिसाब वॉयलेंस और देसी डायलॉगबाजी से लबरेज इस फिल्म के फिर एक बार चर्चा में आने की वजह है एक स्कूल टीचर द्वारा लगाए गए आरोप। हैदराबाद के यूसुफगुदा की एक स्कूल टीचर ने एजुकेशन कमिशन के साथ बातचीत में मास मीडिया के बच्चों पर असर को लेकर आवाज उठाई है।

टीचर ने हेयर कट और लहजे पर उठाए सवाल

टीचर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' का बच्चों पर गलत असर पड़ने की बात कही है। टीचर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों का बेकाबू होता बर्ताव देखकर उन्हें लगता है वह एक प्रशासक के तौर पर नाकाम रही हैं। V6 न्यूज द्वारा साझा की हुई एक क्लिप में टीजर बता रही हैं कि, "वो ऐसी हेयर स्टाइल बनाकर आते हैं जो बर्दाश्त के बाहर है, साथ ही वो बहुत बेहुदा तरीके से बात करते हैं। हम सिर्फ एजुकेशन पर फोकस करते हैं और इन सारी चीजों को नजरअंदाज करते चले जाते हैं।"

आधे से ज्यादा स्टूडेंट 'पुष्पा' की वजह से बिगड़े

टीचर ने कहा कि ठीक इसी तरह की दिक्कतें प्राइवेट स्कूलों में भी सामने आ रही हैं। टीचर ने बन रहे हालातों के लिए मास मीडिया पर भी उंगली उठाई और कहा, "उन्हें तब भी फर्क नहीं पड़ता नजर नहीं आता है जब हम इस सबके बारे में उनके माता-पिता को बात करने के लिए बुलाते हैं। आप उन्हें सजा भी नहीं दे सकते क्योंकि फिर शायद वो अपनी जान लेने की तरफ बढ़ जाएं। मुझे इस सबके लिए मास मीडिया को ही जिम्मेदार ठहराना होगा। मेरे स्कूल के आधे से ज्यादा स्टूडेंट 'पुष्पा' की वजह से बिगड़े हैं।"

सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस बात पर चर्चा

टीचर ने कहा कि इस फिल्म को बिना इन सब चीजों के बारे में सोचे सर्टिफिकेट दे दिया गया। वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई लहर शुरू कर दी है। कोई फिल्मों से बच्चों के बिगड़ने की बात पर सहमत नजर आया तो किसी ने 'सर' जैसी फिल्मों का हवाला दिया जिसमें टीचर को बहुत अच्छा और नेकदिल इंसान दिखाया गया था। लोगों ने कहा कि जब अच्छी फिल्मों की वजह से बच्चें सुधर नहीं रहे तो खराब फिल्मों की वजह से बिगड़ कैसे जा रहे हैं। बता दें कि पुष्पा मूवी में अल्लू अर्जुन ने एक तस्कर का किरदार निभाया है जो लाल चंदन की स्मगलिंग करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें