Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovindas wife Sunita Ahuja is in talks for Netflixs show Fabulous Life vs Bollywood Wives

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स का बन सकती हैं हिस्सा, बातचीत जारी

  • गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को से नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स को लेकर बातचीत की जा रही है। अगर सब ठीक रहा तो सुनीता अगले सीजन में इस शो का हिस्सा बनीं नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स का बन सकती हैं हिस्सा, बातचीत जारी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स कि मानें तो सुनीता को नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो फैबुलस लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स के अगले सीजन के लिए अप्रोच किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सुनीता से नई सीजन के लिए बातचीत की जा रही है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ शो के लिये हामी भी दी गई है। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं सुनीता को कई और प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है।

सुनीता कई टीवी शोज और इंटरव्यूज में नजर आ चुकी हैं। ऑडियंस ने उनके अंदाज को खूब पसंद किया है। इंटरव्यूज पर मिलियन में व्यूज और हज़ारों कमेंट्स मिले हैं। ऐसे में सुनीता बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा वाइफ हैं। उन्हें पहली बार किसी शो पर देखना ऑडियंस के लिए मजेदार होगा। अगर सुनीता, फैबुलस लाइफ vs बॉलीवुड वाइव्स शो का हिस्सा बनती हैं तो उन्हें गोविंदा की हीरोइन नीलम, चंकी पांडे की पत्नी भावना समेत कई और स्टार वाइव्स के देखने का मिलेगा। शो के तीनों सीजन हिट थे। अब नए और चौथे सीजन का इंतजार है।

बता दें, हाल में खबर सामने आई थी कि सुनीता ने कुछ महीनों पहले एक्टर गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा है। दोनों अलग रहते हैं। सुनीता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले 12 सालों से वो अपना जन्मदिन अकेले सेलिब्रेट करती आईं हैं। ऐसे बयानों में दोनों के अगल होने की खबर को और बढ़ावा दिया। हालांकि, तलाक को लेकर दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया है। हालांकि, एक्टर के मैनेजर ने दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर को स्वीकार किया था। दूसरी तरफ परिवार के सदस्यो ने तलाक की खबर पर हैरानी जताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें