रणबीर कपूर की इस एडवाइस ने बदल दी गोविंदा के बेटे यशवर्धन की सोच, पिता ने कहा-फिल्मों में मत देना गाली
- गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक्टर रणबीर कपूर की एडवाइस ने उन्हें एक्टिंग को और ज्यादा समझने और खुद की पहचान बनाने में मदद की है। रणबीर की वजह से ही यश ने विदेश जाकर फिल्ममेकिंग का कोर्स किया।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी अब फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर के बेटे होने के बाद भी यश पिछले 9 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई ऑडिशन से गुजरे हैं। इस साल के अंत तक उन्हें एक शानदार लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में देखा जाएगा। अपने फिल्मी डेब्यू से पहले यशवर्धन ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर कपूर की एडवाइस ने उनकी मुश्किलें आसान कर दी।
TOI को दिए इंटरव्यू में यशवर्धन ने कहा, “वो रणबीर कपूर ही थे जिन्होंने मुझे विदेश जाकर फिल्ममेकिंग सीखने के लिए मनाया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के दायरे से बाहर रहना जरूरी है और उन्होंने मुझे अपनी पसंद-नापसंद, अपनी पहचान, पसंद और एक तरह से अपनी आवाज ढूंढने में मदद की है। वो एक बेहतरीन एक्टर होने के अलावा कहानीकार की नजर भी रखते हैं। मैं एक साल के लिए लंदन में एक्टिंग स्कूल भी गया। मैं मुंबई में एक्टिंग वर्कशॉप में भी शामिल हुआ, जो मैं आज भी करता हूं। यह सब कभी न खत्म होने वाला है। आप कभी भी सब कुछ नहीं कह सकते।"
आगे यशवर्धन ने बताया कि उनके पिता गोविंदा ने भी फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्हें सीख दी थी। उन्होंने कहा, "मेरे पापा ने कभी स्क्रीन पर गाली नहीं दी। और उन्होंने मुझे भी यही सलाह दी कि फिल्मों में गाली-वाली मत देना।"
यशवर्धन ने फिल्मों में आने के लिए 9 सालों तक ऑडिशन दिया है। अब आखिरकार उन्हें उनकी पहली फिल्म मिल गई है जो नेशनल अवार्ड विनर साई राजेश बना रहे हैं। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसके अलावा यशवर्धन ने ढिशूम, बागी और सलमान खान की किक 2 जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।