Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Wife Sunita on Struggles Faced by Daughter Tina in Bollywood

नेपोटिज्म की शिकार हुईं गोविंदा की बेटी? सुनीता आहूजा ने बॉलीवुड पर किया कटाक्ष

  • गोविंदा अपने दौर के सुपरस्टार रहे लेकिन उनकी बेटी सिनेमा जगत में खास कमाल नहीं दिखा सकीं। एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उनकी बेटी को काम नहीं मिलने की बात पर जवाब दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कई दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। सिनेमा जगत को एक अलग ही पायदान पर ले जाने वाले गोविंदा फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं। जहां एक तरफ ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चों ने इंडस्ट्री में धीरे-धीरे खुद को स्टैबलिश कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ गोविंदा की बेटी टीना आहूजा अभी तक वो नाम नहीं बना सकी हैं। उस दौर के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू इस सवाल पर जवाब दिया।

नेपोटिज्म की बात पर सुनीता की खरी-खरी

टीवी 'सेकेंड हैंड हसबैंड' जैसी कुछ फिल्मों में नजर आई थीं लेकिन उन्हें वो फेम नहीं मिला जो गोविंदा को मिला था। हिंदी रश नाम के पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने नेपोटिज्म को लेकर अपना ओपिनियन दिया और कहा कि उनकी बेटी काम करना चाहती है लेकिन इंडस्ट्री ने हमेशा ही उसे नजरअंदाज किया है। सुनीता ने कहा कि अगर टीना को अच्छे प्रोजेक्ट दिए जाएंगे तो वह क्यों नहीं उन्हें पिक करना चाहेगी। सुनीता आहूजा ने इंडस्ट्री के लोगों को लताड़ा और कहा कि वाकई नेपोटिज्म पर लगाम लगाए जाने की जरूरत है।

टीना को काम नहीं मिलने पर बोलीं सुनीता

सुनीता आहूजा ने कहा, "आप एक ही ग्रुप में सबको.... वही ग्रुप में काम होता है। बाहर भी तो देखो, लोग और भी बैठे हैं। अभी भी वह काम के लिए तैयार है। काम मिलेगा, वो करेगी, उसको शौक भी है बहुत काम करने का।" गोविंदा की पत्नी ने हालिया इंटरव्यूज में अपने सफर और चुनौतियों को लेकर काफी बात की है। सुनीता आहूजा ने ऐसे ही एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे गोविंदा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में चुन्नीलाल का रोल करने से इनकार कर दिया था। बाद में यही रोल शाहरुख खान ने किया और यह फिल्म सुपरहिट हो गई।

'देवदास' में मिला था चुन्नीलाल का किरदार

सुनीता आहूजा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उसे चुन्नीलाल का किरदार क्यों करना चाहिए था जबकि वह इतना बड़ा स्टार था। सुनीता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि गोविंदा ने वह किरदार नहीं किया। उन्होंने कहा- वह सेकेंड लीड क्यों प्ले करे? वह 80 और 90 के दशक में टॉप एक्टर था। आखिर तुम उसे इस तरह के किरदार क्यों ऑफर कर रहे हो। उसने उस सिचुएशन को बहुत अच्छी तरह हैंडल किया। बता दें कि गोविंदा ने बॉलीवुड में डेविड धवन के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और फिर धीरे-धीरे अचानक गायब होते चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें