Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Wife Sunita Ahuja Says They Often Do Gali Galoch Says Lagta Nahi Hum Pati Patni Hain

गोविंदा की पत्नी ने बताया कैसा है दोनों का रिश्ता- लगता नहीं पति-पत्नी हैं, एक-दूसरे को देते हैं गाली

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक्टर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में ऐसी बातें बताईं जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। सुनीता ने कहा कि उन्हें आज तक नहीं लगता कि दोनों पति-पत्नी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा अपने स्टेटमेंट्स की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। सुनीता की बड़ी स्माइल और बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। सुनीता ने हमेशा गोविंदा को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट किया है। अब सुनीता ने हाल ही में गोविंदा के साथ अपने रिलेशन के बारे में बताया। सुनीता ने कहा कि आज तक नहीं लगता है कि वह और गोविंदा पति-पत्नी हैं।

नहीं लगता पति-पत्नी हैं

दरअसल, हॉटरफ्लाइज को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि उनके और गोविंदा के बीच वो टिपिकल पति-पत्नी वाला डाइनैमिक नहीं है। आज तक भी नहीं लगता है कि हम पति-पत्नी हैं। सुनीता ने यब यह सब बताया तब उनकी बेटी टीना भी उनके साथ मौजूद थीं और वह भी मां की बात सुनकर हंसती हैं।

गाली-गलौज चलती दोनों के बीच

सुनीता ने आगे कहा, 'गालियां-गलौज चलती है हमारी। मैं गोविंदा से बोलती हूं मुझे आज तक विश्वास नहीं होता कि तू मेरा पति है।'

बता दें कि सुनीता ने इससे पहले टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में बताया था कि कैसे गोविंदा की मां के लिए उन्होंने मिनि स्कर्ट्स को छोड़ साड़ी पहनना शुरू कर दिया था। सुनीता ने कहा था, गोविंदा ने मुझे कहा कि ये मिनि स्कर्ट्स मेरी मां को नहीं जमेगा तो मैंने बोला ठीक है साड़ी पहन लेते हैं क्या फर्क पड़ेगा। बाय हुक और बाय क्रूक पटाना तो था।

गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह 90 के दशक के सुपरस्टार थे। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, पार्टनर। लास्ट गोविंदा फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे जिसे कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। काफी समय से गोविंदा बड़े पर्दे से दूर हैं और फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें