Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Wife Sunita Ahuja Converted To Christianity Because She Wanted To Have Wine As Child

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बचपन में अपना लिया था ईसाई धर्म, वजह जानकर आप भी पकड़ लेंगे सिर

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने हाल ही में ऐसा शॉकिंग स्टेटमेंट दिया जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। सुनीता ने बताया कि बचपन में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पैरेंट्स को कभी इस बारे में पता भी नहीं चला।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 03:03 PM
share Share

गोविंदा की पत्नी अपने स्ट्रेट फॉर्वर्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। गोविंदा की पत्नी ने यह भी बताया कि उन्होंने बिना पैरेंट्स को बताए सीक्रेटली क्रिश्चियैनिटी में अपना धर्म बदल दिया। इसके पीछे की वजह जो उन्होंने बताई वो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्यों बदला धर्म

दरअसल, अपने बचपन का किस्सा सुनीता ने टाइम आउट विद अंकित के पॉडकास्ट में कहा, 'मेरा जन्म बांद्रा में हुआ था। मेरा बैप्टाइज भी हुआ है(बैप्टाइज एक प्रोसेस होता है जिसमें इंसान को पानी में रखा जाता है यह बताने के लिए कि वह इंसान अब क्रिश्चियन चर्चा का मेंबर है।) मैं क्रिश्चियन स्कूल में थी और मेरे सारे दोस्त क्रिश्चियन थे। बचपन में मैंने सुना था कि यीशु मसीह का खून वाइन है और मैं सोचती थी कि वाइन मतलब शराब। मैं हमेशा से काफी शरारती और चालाक थी। बस वाइन लेने के लिए मैंने अपना बैप्टाइज करवा लिया। मैं क्रिश्चियैनिटी फॉलो करने लगी। मैं हर शनिवार को चर्च जाती थी।'

पैरेंट्स को नहीं चला पता

जब सुनीता से पूछा गया कि क्या उनके पैरेंट्स उनसे गुस्सा हुए? तो उन्होंने कहा कि पैरेंट्स को कभी पता ही नहीं चल पाया।

सुनीता-गोविंदा की लाइफ

सुनीता और गोविंदा की बात करें तो दोनों ने 1987 में शादी की थी। काफी समय तक दोनों की शादी के बारे में लोगों को पता नहीं था। दोनों के 2 बच्चे हैं टीना और यशवर्धन। टीना ने साल 2015 में फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड से डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2020 में शॉर्ट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी में नजर आईं। इसके बाद टीना ने किसी फिल्म में काम नहीं किया। वहीं उनके बेटे हर्षवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू का सबको इंतजार है।

गोविंदा भी बेटे को जल्द लॉन्च करना चाहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, यशवर्धन का डेब्यू लॉकडाउन की वजह से पोस्टपोन हो गया। हम उसके लॉन्च के लिए कई अच्छे प्रोडक्शन हाउस से बात कर रहे हैं। मेरा बेटा अपने डेब्यू के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। वह खूब वर्कआउट कर रहा है और एक्टिंग, डांसिंग की भी ट्रेनिंग ले रहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें