बीआर चोपड़ा ने गोविंदा की मां को कहा था पागल, अभिमन्यु का रोल ठुकराने पर बोले- बाहर निकालो इसे
- जब गोविंदा को ऑफर किया गया था महाभारत में अभिमन्यु का किरदार। रोल रिजेक्ट करने पर भड़क गए थे बीआर चोपड़ा। एक्टर की मां को कहा पागल और उन्हें ऑफिस से बाहर निकलवा दिया।

बीआर चोपड़ा की महाभारत का हिस्सा बने तमाम एक्टर्स का करियर बन गया। सीरियल में छोटा किरदार करने वाले एक्टर्स को भी अलग पहचान मिली और उनके करियर को तगड़ा बूस्ट मिला। जहां तमाम एक्टर्स इस शो का हिस्सा बनने को बेताब थे, वहीं गोविंदा ऐसा स्टार थे जिन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था। बीआर चोपड़ा ने गोविंदा को महाभारत में अभिमन्यु का रोल ऑफर किया था। लेकिन जब उन्होंने यह किरदार करने से मना कर दिया तो वह इतना भड़क गए कि एक्टर को अपने दफ्तर से बाहर फिंकवा दिया था।
बीआर चोपड़ा के घर जाया करते थे गोविंदा
महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान गोविंदा ने बताया कि कैसे वह अक्सर ही बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा के दफ्तर जाया करते थे। गोविंदा ने बताया, "मैं उनके घर में जाकर काम वाम करता था। रेनू भाभी (रवि चोपड़ा की पत्नी) मुझे बुला लेती थीं कि चीची बेटा आजा घर पर मेरी तबीयत ठीक नहीं है। तो मैं उनके घर जाकर साफ सफाई करवा देता था। शायद बीआर चोपड़ा को यह बात मालूम नहीं थी, उन्हें नहीं पता था कि मैं उनके घर जाता रहता हूं और आंटी मुझसे बहुत प्यार करती हैं।"
गोविंदा को ऑफर हुआ था अभिमन्यु का रोल
फिर गोविंदा ने बताया कि कैसे बीआर चोपड़ा ने उन्हें अभिमन्यु के रोल के लिए चुना था लेकिन उनका मना करना वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। एक्टर ने बताया, "मैं उनके ऑफिस पहुंचा और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने मुझे महाभारत में अभिमन्यु के रोल के लिए चुना है। मैंने उन्हें बताया कि मेरी मम्मी ने मुझसे यह रोल करने के लिए मना किया है। मैं नहीं करूंगा। उन्होंने मुझसे पूछा- तुम्हारी मां क्या हैं? मैंने उन्हें बताया कि वो साध्वी हैं और फिल्म लाइन मेरे लिए सेकेंडरी है, मैं बस वो करता हूं जो वो मुझे बताती हैं।"
जब गोविंदा की मां के लिए कही थी ऐसी बात
गोविंदा ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि बीआर चोपड़ा इतने बड़े और प्रभावी शख्स हैं। उन्होंने बताया कि तब उनका दिमाग अलग तरह से चल रहा था। गोविंदा ने बताया, "बीआर चोपड़ा को गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता था, तो उन्होंने आपा खो दिया। "वो थोड़ी पागल है"। मैंने उन्हें बताया कि मेरी मां की पहली फिल्म 'शारदा' थी, उन्होंने 9 फिल्में की हैं, और वह एक सीनियर एक्टर हैं। मैंने उनसे कहा कि मेरी मां जो भी कहती हैं वो सच हो जाता है, इसलिए मैं उनकी बात के खिलाफ जाने का सोच भी नहीं सकता।"
बीआर चोपड़ा ने गोविंदा को बाहर निकाला
गोविंदा ने बताया कि उनकी मां ने बीआर चोपड़ा के सामने एक्टिंग करने को कहा था और कहा था कि उनसे कहूं कि 'आपकी सोच मैं खा गया हूं'। मैंने वैसा ही किया और वह और ज्यादा भड़क गए। उन्होंने कहा- ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको। मैंने उनसे कहा कि वो इस बारे में एक बार सोच लें, क्योंकि वो गोविंदा को अपने दफ्तर से निकाल रहे हैं। गोविंदा ने यह भी बताया कि उनके दफ्तर से निकलते ही बीआर चोपड़ा की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई थी, क्योंकि उन्होंने एंबुलेंस को दफ्तर में दाखिल होते देखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।