बेटे यशवर्धन को लेकर भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए गोविंदा, बच्चों पर नहीं पड़ने दिया लड़ाई का असर
- बेटे यशवर्धन को आरती सिंह की शादी में जाने से गोविंदा-सुनीता ने नहीं रोका, बच्चों के बीच नहीं आने दी दरार।
कृष्णा अभिषेक की बहन एक्ट्रेस आरती सिंह को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनका जीवनसाथी मिल गया। एक्ट्रेस ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर शादी की। इस ग्रैंड फंक्शन में कुछ खास दोस्त और परिवार शामिल हुआ। आरती की शादी की सबसे बड़ी हाईलाइट मामा गोविंदा थे। दोनों परिवार के बीच सालों से विवाद चला आ रहा था। ऐसे में कम ही लोगों को उम्मीद थी कि एक्टर इस शादी का हिस्सा बनेंगे। लेकिन सभी को हैरान और खुश करते हुए गोविंदा तो शादी में पहुंचे ही साथ में बेटे यशवर्धन भी नज़र आए। यशवर्धन ने पैपराजी को कोई पोज़ नहीं दिया लेकिन शादी के वेन्यू पर उन्हें एक्टर राजपाल यादव के साथ स्पॉट किया गया।
गोविंदा के बेटे यशवर्धन बने शादी का हिस्सा
दरअसल, गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच पारिवारिक विवाद ने दोनों परिवार के रिश्ते बिगाड़ दिए थे। लेकिन बच्चों के बीच रिश्ता पहले जैसा ही है। सुनीता और गोविंदा ने अपने बेटे यशवर्धन को इस विवाद का हिस्सा नहीं बनने दिया और बेटे को बहन की शादी में शामिल होने का मौका दिया। यहां यश ऑफ वाइट शेरवानी में नज़र आए। उनके साथ एक्टर राजपाल यादव भी साथ दिखे।
भाई-बहन पर नहीं पड़ा पुराने झगड़े का असर
आरती की शादी में गोविंदा का शामिल होना दोनों परिवारों के बीच सालों से चल रहे विवाद को कम कर दिया। हालांकि, एक्टर ने न तो पैपराजी के कैमरों के सामने पोज़ दिया और न ही ज्यादा देर शादी के वेन्यू पर रुके। भांजी आरती की शादी पर उन्हें बधाई और आशीर्वाद देते ही उन्हें वेन्यू से निकलते देखा गया था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ से मुलाकात की। उनके साथ खाना खाने की बात भी कही।
सुनीता नहीं आई नज़र
कृष्णा अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने बहन आरती की शादी का कार्ड सबसे पहले मामा गोविंदा के यहां पहुंचाया है। ऐसे में भांजी की शादी का कार्ड का सम्मान रखते हुए गोविंदा पुराने गिले-शिकवे भूला कर ब्लैक आउटफिट में शादी में पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी सुनीता और बेटी टीना नहीं नज़र आईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।