Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Movie Never Released Faced Legal Action Hollywood Movie My Cousin Vinnie Makers Copying

गोविंदा की वो फिल्म जो कभी नहीं हो पाई रिलीज, हॉलीवुड की वजह से झेला करोड़ों का नुकसान

  • गोविंदा बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडी एक्टर हैं। आज हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। फिल्म ने बिना रिलीज हुए ही झेला करोड़ों का नुकसान।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा की वो फिल्म जो कभी नहीं हो पाई रिलीज, हॉलीवुड की वजह से झेला करोड़ों का नुकसान

बॉलीवुड में अगर कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो एक्टर गोविंदा का नाम जरूर लिया जाता है। गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग से अपने फैंस को कई फिल्मों में हंसा चुके हैं। आज हम गोविंदा की एक ऐसी कॉमेडी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई है। फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और फिल्म मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। ये नुकसान गोविंदा की फिल्म को हॉलीवुड की एक फिल्म की वजह से झेलना पड़ा।

हॉलीवुड की फिल्म के मेकर्स ने किया था गोविंदा की फिल्म पर केस

रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा की इस फिल्म में लारा दत्ता और तब्बू को भी कास्ट किया गया था। फिल्म का नाम था बंदा ये बिंदास है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। इस फिल्म का डायरेक्शन दिवंगत डायरेक्टर रवि चोपड़ा ने किया था। हालांकि, फिल्म पर हॉलीवुड की फिल्म माय कजन विन्नी (1992) के मेकर्स ने केस ठोक दिया था। इस वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इतना ही नहीं, लीगल केस की वजह से फिल्म को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा था।

गोविंदा की फिल्म पर लगा था ये आरोप

20th सेंचुरी फॉक्स (अब डिज्नी का हिस्सा) ने फिल्म पर केस किया था। उनका कहना था कि गोविंदा की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म माय कजन विन्नी (1992) का अनऑफिशियल रीमेक थी। उन्होंने गोविंदा की फिल्म पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने के लिए केस किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये पहली बार था जब हॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने पहली बार किसी इंडियन मेकर को कोर्ट में घसीटा था।

साल 2014 में रवि चोपड़ा का हो गया था निधन

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फॉक्स ने 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स का केस किया था, लेकिन गोविंदा की फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने 2 लाख अमेरिकी डॉलर्स (करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये) में मामले को सेटल किया था। कोर्ट में मामला सुलझने के बाद भी गोविंदा की ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई थी। साल 2014 में फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा का निधन हो गया था। उसके बाद फिल्म को कभी दोबारा रिलीज करने का प्रयास नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।