मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स को गोविंदा की बेटी ने बताया साइकोलॉजिकल; मेरी देसी बॉडी…
- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बेटी टीना ने हाल ही में मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को ही मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स की शिकायत करते सुना है।
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बेटी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में बात की है। उन्होंने इस दौरान मेंट्रुअल क्रैम्प्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों मेंं लड़कियां कभी मेंस्ट्रअल क्रैम्पस के बारे में बात की नहीं करतीं। उनका कहना है कि उन्होंने दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में ही लड़कियों को मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के बारे में बात करते देखा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स कई हद तक साइकोलॉजिकल होता है।
मेंस्ट्रुअल पेन को बताया साइकोलॉजिकल
Hautterfly के साथ खास बातचीत में टीना ने कहा, “मैं ज्यादातर चंडीगढ़ में रही हूं और मैनें दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को ही क्रैम्प्स के बारे में बात करते देखा है। आधी समस्या तो वहां से आती है जब किसी सर्कल में ऐसी बात हो रही होती है और कभी-कभी जिन लोगों को क्रैम्प्स नहीं भी होते हैं वो भी साइकोलॉजिकी की वजह से दर्द महसूस करने लगती हैं। पंजाब और बाकी छोटे शहरों में महिलाओं को पीरीयड्स या मेनोपॉज के वक्त कुछ पता भी नहीं चलता है।”
खुद की बॉडी को बताया देसी
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टीना ने कहा, मेरी बहुत देसी बॉडी है। मुझे बैकपेन और क्रैम्प्स महसूस नहीं होते हैं। यहां मैं लड़कियों को देखती हूं क्रैम्प्स के बारे में बात करते हुए। अपना घी खाओ, फालतू की डाइटिंग करना छोड़ो, अच्छे से नींद लो और सभी चीजें नॉर्मल हो जाएंगी।"
क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता?
इस इंटरव्यू में टीना के साथ गोविंदा की पत्नी सुनीता भी पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि अपने डॉक्टर्स से पूछकर ही डाइट में कुछ जोड़िए-घटाइगा। उन्होंने कहा, बाद में मुझपर आरोप नहीं लगाइएगा कि गोविंदा की बीवी ने कहा था एक चम्मच घी खाने को और हार्ट में ब्लॉकेज हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।