Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Daughter Tina Calls Her Father Feud With Krushna Abhishek Toxic Says If I Say Anything Another Story Will Create

कृष्णा अभिषेक संग पिता की लड़ाई पर गोविंदा की बेटी बोलीं- कुछ बोलूंगी तो फिर...

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर पहली बार एक्टर की बेटी टीना अहुजा ने अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि यह मामला लोगों के लिए मसाला बन गया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई सालों बाद अब खत्म हुई है। हाल ही में गोविंदा जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए तब कृष्णा ने अपने मामा को गले लगाकर कहा कि आज मेरा वनवास खत्म हो गया है। हालांकि गोविंदा की पत्नी और कृष्णा के बीच पूरी तरह से सब ठीक नहीं हुआ है और इस बीच गोविंदा की बेटी ने इस पूरे मामले को टॉक्सिक बताया है।

दोनों की लड़ाई को बताया टॉक्सिक

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में टीना ने गोविंदा-कृष्णा की लड़ाई पर कहा कि इस मामले को लोगों ने मसाला बना दिया था इसलिए वह इस मुद्दे पर बात करने से दूर रहती हैं। टीना ने कहा, 'यह काफी टॉक्सिक रहा। मैं झूठ नहीं बोलूंगी और मैंने ये आरती को भी बेला और मैं हमेशा कोशिश करती हूं इससे खुद को दूर रखूं।'

कुछ बोलूंगी तो नहीं स्टोरी बन जाएगी

टीना ने आगे कहा, 'मैं अपनी लाइफ में खुश हूं। मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलने वाली और यह मामला पास्ट का है। अब मैं कुछ बोलूंगी तो एक नई स्टोरी बन जाएगी और इसकी जरूरत नहीं। चीजें ठीक हैं और रिस्पेक्टफुल हैं।'

भाई-बहन के साथ सब ठीक

आखिर में टीना ने कहा, 'मुझे बस एक चीज पता है कि मैं अपने भाई-बहन से मिली। सब सही है और अच्छा है। वे अपनी दुनिया में बिजी हैं और मैं अपने काम में।'

टीना की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में सेकेंड हैंड हस्बैंड से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2020 में शॉर्ट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी में नजर आई हैं। बीच में वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें