Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda daughter Tina Ahuja on Weight Loss Journey Since Teens Father Used to Monitor Weight

गोविंदा सालों तक जांचते थे बेटी का वजन, कहा था- मोटे अनहेल्दी अच्छे नहीं लगते

  • गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि कैसे एक वक्त था जब वह दिन की महज 600 कैलोरी लेकर दिन काट देती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कई अलग-अलग तरह की डाइट ट्राय की थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
गोविंदा सालों तक जांचते थे बेटी का वजन, कहा था- मोटे अनहेल्दी अच्छे नहीं लगते

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि कैसे उनके पिता उनके वजन को लेकर बहुत सख्त थे। टीना ने बताया कि कई सालों तक उन्होंने हर तरह की डाइट आजमा कर देखी है, लेकिन अब वह सिर्फ हेल्दी खाने पर फोकस करती हैं। टीना से जब पूछा गया कि क्या वह कभी डाइट पर रही हैं तो उन्होंने बताया, "मैंने हर तरह की डाइट आजमाई है। टीनेज से ही हमेशा मेरा कोई न्यूट्रीशनिस्ट रहा है। और मुझे आलू के पराठे से डाइट पर जाना अच्छी तरह याद है जहां मुझे दिन की सिर्फ 600-700 कैलोरी खानी होती थीं।"

बेटी टीना का वजन चेक करते थे पिता गोविंदा

टीना ने कहा कि वह किसी को भी ऐसा करने की सलाह नहीं देंगी। उन्होंने कहा, "प्लीज ऐसा कोई मत करना। यह बस मेरी जिंदगी का एक फेज था। अब मैं बहुत अच्छा खाना खाना चाहती हूं।" जब उनसे उनके उस बयान के बारे में पूछा जिसमें उन्होंने कहा था कि गोविंदा उनका वजन चेक किया करते थे तो टीना ने बताया, "अब नहीं करते, लेकिन यह मेरी टीनेज के वक्त से होता रहा था। उनका यह था कि तुम फिट रहा करो, अच्छे लगने चाहिए, मोटे अनहेल्दी अच्छा नहीं लगते।"

पहली बार कब हुआ वजन बढ़ने का अहसास

इसी बातचीत के दौरान टीना ने बताया कि कैसे जयपुर में 2 साल पहले हुए एक एक्सीडेंट के बाद से उनका वजन बढ़ना शुरू हुआ था और उन्हें इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उनका साइज काफी ज्यादा हो गया। उन्हें इस बात का अहसास तब हुआ जब उन्हें शिल्पा शेट्टी ने एक स्क्रीनिंग में इनवाट किया और तब उन्होंने देखा कि वह तस्वीरों में कैसी नजर आ रही हैं। टीना ने यह भी दावा किया कि आज की तारीख में वह वजह कम करने के कई तरीके और तरकीबें जानती हैं।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं टीना आहूजा?

बता दें कि टीना एक एक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। गोविंदा की बेटी टीना ने 'फ्रायडे' और 'सेकेंड हैंड हसबैंड' जैसी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में टीना के पिता गोविंदा भी नजर आए थे। एक्ट्रेस गजेंद्र वर्मा के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। बात गोविंदा के वर्क फ्रंट की करें तो वह आखिरी बार फिल्म रंगीला में नजर आए थे, लेकिन अब आने वाले वक्त में उनके कई प्रोजेक्ट अलाइन्ड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें