Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Claims Bollywood Conspired Against Him Said I went through a defamation phase

गोविंदा ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा- मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे, मेरे घर के बाहर बंदूक लेकर...

  • गोविंदा आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया, उन्होंने घोषणा की कि उनके पास पाइपलाइन में तीन आगामी प्रोजेक्ट हैं। अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा- मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे, मेरे घर के बाहर बंदूक लेकर...

बॉलीवुड के हीरो नंबर- 1 कहे जाने वाले गोविंदा इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। गोविंदा बीते दिनों जहां पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं, अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। गोविंदा ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में उनके खिलाफ साजिशें शुरू हो गई थी। लोग उन्हें मारने तक को तैयार थे।

मैं बदनामी के दौर से गुजरा…

गोविंदा ने एक्टर मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल के लिए अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने जहां कई मजेदार किस्से शेयर किए वहीं, कई हैरान करने वाले दावे भी किए। गोविंदा ने बुरे दौर को याद करते हुए कहा, 'मैं बदनामी के दौर से गुजरा, और यह पहले से तय था। वे मुझे फिल्म इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे। मैं समझ गया था कि मैं एक अशिक्षित व्यक्ति, शिक्षित लोगों के बीच आ गया था, और वे मुझे हटाना चाहते थे। मैं उनका नाम खराब नहीं कर सकता, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे किस हद तक जा सकते हैं। मेरे खिलाफ साजिशें शुरू हो गईं, मेरे घर के बाहर लोग बंदूक लिए पकड़े गए। इन सभी साजिशों के बाद मेरा स्वभाव बदल गया।'

गोविंदा का फिल्मी सफर

काम की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया, उन्होंने घोषणा की कि उनके पास पाइपलाइन में तीन आगामी प्रोजेक्ट हैं। वहीं, दूसरी तरफ गोविंदा बीते दिनों पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहे। हालांकि, दोनों ने इसे झूठ बताया।

ये भी पढ़ें:गोविंदा ने एक झटके में ठुकरा दी थी 100 करोड़ की फिल्म, नाम सुनकर लगेगा झटका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें