Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovind Namdev lashes out at Hrithik Roshan for advertising paan masala gutkha gambling apps says used to like him but

ऋतिक से नाराज सिंघम का ये एक्टर, बोले- उसे बहुत पसंद करता था लेकिन…

फिल्में करने के साथ-साथ एक्टर्स कई सारे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं। अक्सर एक्टर्स को पान-मसाला, गुटखा और गैंबलिंग ऐप्स के विज्ञापन करते भी देखा जाता है। इस बात की काफी चर्चा भी रहती है कि एक्टर्स को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स जैसे शाहरुख खान और अजय देवगन को जब पान-मसाला का विज्ञापन करते देखा जाता है तो इसको लेकर कई बार सवाल उठाए जाते हैं कि ये एक्टर्स पान-मसाला को क्योंं प्रमोट कर रहे हैं। अब सिंघम में नजर आए एक्टर गोविंद नामदेव ने भी इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स की बड़ी फैन फॉलोइंग होती है इन्हें पान-मसाला, गैंबलिंग एप्स के विज्ञापन करने से बचना चाहिए। 

ऋतिक से इस बात पर नाराज हैं सिंघम एक्टर

बॉलीवुड बबल को दिए एक खास इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने बताया कि वो ऋतिक रोशन के फैन हुआ करते थे, लेकिन जब उन्होंने ऋतिक को पान मसाला का एड करते देखा तो वो शॉक रह गए थे। उन्होंने कहा, ये एक्टर्स की जिम्मेदारी होती है कि वो नई जनरेशन को सही रास्ता दिखाएं।मैं ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करता था, मुझे ये कहना चाहिए, मैं क्यों ये नहीं बोलूं? लेकिन  वो भी गुटखा का विज्ञापन कर रहे हैं और साथ ही वो लोगों को गैंबलिंग के लिए आकर्षित करने वाले एप्स के विज्ञापन कर रहे हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था, लेकिन जब मैनें उन्हें ये सब करते देखा, तो मैं ऐसा हो गया था कि कर क्या रहे हैं ये? आप नए लोगों और युवाओं को जुआ खेलना सिखा रहे हैं।"

ऋतिक को लेकर क्या बोले गोविंद नामदेव?

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब कोई एक्टर विज्ञापन करता है, तो वो उसकी तारीफ कर रहा होते हैं ना? उसे प्रमोट कर रहा होते हैं ना? ये लोगों को प्रेरित करता है कि आप ऐसा करते हैं। आप उन्हें जुआ खेलना सिखा रहे हैं, तम्बाकू खाना सिखा रहे हैं। क्या एक एक्टर को इसके प्रति जिम्मेदार नहीं होना चाहिए कि वो लोगों को भटकाए नहीं? 

ऋतिक रोशन सिग्नेचर इलायची के लिए दिलबाग का विज्ञापन करते हैं। सिंघम एक्टर ने कहा कि एक्टर्स को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए क्योंकि लोग उनसे प्रेरित होते हैं, उन्हें कॉपी करते हैं, उन्हें मानते हैं।

20 साल पहले करा था पान-मसाले का विज्ञापन

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन किया है तो उन्होंने कहा कि हां, मुझे ऑफर किया गया था और मैं आजतक उसके लिए बुरा महसूस करता हूं। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्होंने गोवा पान मसाला का विज्ञापन किया था। उन्होंने कहा कि उस वक्त मुझमें इस बात को लेकर जागरुकता नहीं थी कि एक एक्टर की क्या जिम्मेदारी होती है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें