Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGoogle ceo sundar pichai talks about his best scene from aamir khan film 3 idiots

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के इस सीन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, जानिए

  • आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के जिस सीन पर खूब हंसी थी ऑडियंस, वही है गूगल सीईओ का सबसे फेवरेट सीन। यहां जानिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

साल 2009 में आई आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन स्टारर फिल्म 3 इडियट्स ने कमाल कर दिया था। न सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि देश, दुनिया में फिल्म के कांसेप्ट कहानी की भी खूब तारीफ हुई। स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के फैन तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी निकले। हाल में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने इस फिल्म के एक सीन के बारे में बात की जिसे स्क्रीन पर देखने के बाद आप शायद हंसे होंगे।

3 इडियट्स के फैन निकले गूगल के सीईओ

राजकुमार हिरानी किसी भी कहानी को खूबसूरती से अपनी फिल्मों में दिखाते हैं। ऐसा ही कमाल उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स के साथ किया था। फिल्म के हर सीन को ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए फिल्म की बारीकी पर काम किया गया था। अब इतनी कमाल की फिल्म के एक खास सीन के बारे में बात करने से गूगल ससीईओ सुंदर पिचाई खुद को नहीं रोक पाए। 3 इडियट्स में एक सीन है जहां आमिर खान खान का किरदार अपने कॉलेज के प्रोफेसर को मोटर क्या होती है और कैसे काम करती है वो समझाते हुए नज़र आते हैं। इस सीन पर ऑडियंस खूब हंसी थीं। लेकिन यही सीन सुंदर पिचाई के लिए सबसे कमाल का था।

आमिर खान की फिल्म से ये है सबसे अच्छा सीन

पॉडकास्ट के दौरान सुंदर पिचाई से कंपीटेटिव एग्जाम के माइंडसेट से बचने के बारे में पूछा गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए गूगल के सीईओ ने 3 इडियट्स के मोटर की डेफिनेशन के बारे में बात की। सुंदर पिचाई कहते हैं ‘मुझे लगभग '3 इडियट्स' या कुछ ऐसी ही फिल्म देखने का मन हुआ। और जैसे, इसमें एक सीन है जब वह आमिर खान से मोटर की डेफिनेशन पूछते हैं। और एक वर्जन है जो बताता है कि मोटर क्या है। और एक वर्जन है जहां आप असल में समझते हैं कि मोटर क्या है।’ सालों बाद भी आमिर खान की इन शानदार फिल्मों का ज़िक्र हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें