Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGhulam actress mita vashisht tells she irrfan khan is going to die in one or two days she had dream

मरने से पहले दोस्त मीता वशिष्ट के सपने में आकर क्या बोले थे इरफान, बोलीं- मैं समझ गई थी कि जाने वाला है

  • इरफान खान के साथ एनएसडी में पढ़ाई करने वाली उनकी दोस्त मीता वशिष्ट ने बताया कि वह समझ गई थीं कि इरफान की मौत होने वाली है। उन्होंने सपने में आकर मीता से बात की थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

मीता वशिष्ठ थिएटर की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी और फिल्मों में भी कई दमदार रोल निभाए हैं। वह दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ी हैं। इरफान की वाइफ सुतापा से भी उनकी अच्छी दोस्ती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इरफान को याद किया। बताया कि इंतकाल के कुछ दिन पहले ही इरफान ने सपने में आकर उनसे बात की थी। वह उस रात समझ गई थीं कि इरफान अब ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे। ऐसा हो भी गया।

सपने में हुई ये बात

नीता वशिष्ट इरफान खान की अच्छी दोस्त रही हैं। वह कॉलेज के दिनों में उनकी पत्नी सुतापा की रूममेट थीं। लल्लनटॉप से बातचीत में मीता ने इरफान के आखिरी दोनों और अंतिम यात्रा को याद किया। मीता ने बताया, इरफान के गुजरने के 10 दिन पहले सपने में मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई थी। सपने में आकर वह बोले थे, बहुत टाइम हो गया यार हम नहीं मिले। सपना करीब 45 साल तक चला था और हम बहुत हंसे।

समझ गईं कि जाने वाले हैं इरफान

मीता ने बताया जब वह जागीं तो अंदर से बहुत शांति और खुशी महसूस हो रही थी। वह बोलती हैं, मैंने कहा, ये जाने वाला है। शायद एक दो दिन में वो जाने वाला है। वो नहीं रहेगा। मैंने एक दोस्त को फोन करके पूछा कि इरफान कहां है। मैं उससे मिलना चाहती थी। वह बोला कि वह किसी से नहीं मिल रहे हैं और अपने परिवार के साथ हैं।

गार्ड ने नहीं जाने दिया अंदर

मीता ने इरफान की अंतिम यात्रा को याद किया। बोलीं, यह लॉकडाउन के बीच थी और मेरे दोस्त अशोक मेरे पास आकर बोले, मीता, इरफान की अंतिम यात्रा है, जाना है ना? मैंने कहा, बेशक जाना है। हम लोग पूरा ढंककर गए। यह लॉकडाउन का पहला फेज था। मीता ने बताया कि वे लोग मीडिया को चेहरा नहीं दिखा रहे थे जबकि कई लोग वहां इरफान की पॉप्युलैरिटी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। मीता ने बताया कि गार्ड उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहा था। वह महिला थीं तो अंदर नहीं जाने दिया गया।

बाय बोलने आए इरफान!

मीता बोलीं, मैं बैरिकेड के पास खड़ी थी। फाइनली देखा कि उनका पार्थिव शरीर लाया जा रहा है तो मैंने गुडबाय बोला। लेकिन तभी वे लोग वापस आए और मेरे एकदम पास से गुजरे। मैं हंसी और खुद से कहा, देख आ गया बाय बोलने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें