Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGauri Khan Reacts to Tripti Dimiri Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Dance netizens call it vulgar and disrespectful

तृप्ति के डांस की आलोचना करने वाले पोस्ट पर गौरी खान ने दी प्रतिक्रिया? लोग बोले- गलती से हो गया

  • तृप्ति डिमरी की आनेवाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का एक गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने में तृप्ति डिमरी के डांस मूव्स देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो तृप्ति डिमरी की आनेवाली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का सॉन्ग है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तृप्ति डिमरी की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि तृप्ति की आलोचना वाले पोस्ट पर गौरी खान ने रिएक्ट किया है। गौरी खान का नाम देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने शायद गलती से रिएक्ट कर दिया होगा।

तृप्ति की आलोचना वाले पोस्ट पर गौरी खान का रिएक्शन?

रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है कि तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के गाने की आलोचना हो रही है। वहीं, उसपर नीचे पोल दिया हुआ। इस आलोचना वाले पोस्ट के पोल पर गौरी खान का रिएक्शन भी नजर आ रहा है। गौरी खान का नाम देखकर हर कोई हैरान है।

 

पोस्ट पर गौरी खान का रिएक्शन

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

उस स्क्रीनशॉट पर एक रेडिट यूजर ने लिखा कि हो सकता है उन्होंने (गौरी खान) गलती से इस पर रिएक्ट कर दिया होगा। वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि गौरी खान का इंस्टाग्राम शाहरुख खान इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, इस स्क्रीनशॉट के नीचे कुछ लोग तृप्ति के डांस मूव्स की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तृप्ति डिमरी के जिस गाने की आलोचना हो रही है उसका नाम है 'मेरे महबूब तेरा तड़पना तो बनता है' है।तृप्ति डिमरी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगी। हाल ही में तृप्ति रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में भी नजर आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें