Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGame Changer Star Cast Fees Ram Charan Huge Amount 65 Crore Kiara Advani 5 to 7 Crore Director Shankar 35 Crore

गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए 65 करोड़? कियारा की फीस को लेकर ये है दावा

  • टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं। गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राम चरण की ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए 65 करोड़? कियारा की फीस को लेकर ये है दावा

साउथ की फिल्मों का क्रेज नॉर्थ इंडिया में भी बढ़ता जा रहा है। अब साउथ की एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है। राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन साल 2024 में ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा फीस राम चरण ने ली है।

गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए कितने पैसे?

ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राम चरण ने इस फिल्म के लिए करीब 65 करोड़ लिए हैं। ये भी दावा किया जा रहा है कि राम चरण की फीस इससे भी ज्यादा थी, लेकिन फिल्म का रिलीज पोस्टपोन होने के बाद राम चरण ने अपनी फीस कम करने का फैसला लिया था। इसी तरह फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने भी अपनी फीस में कटौती की है। हालांकि, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

कितनी है कियारा की फीस?

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि डायरेक्टर शंकर ने इस फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ की फीस ली है। डायरेक्टर शंकर ने अपनी फीस में कटौती करी है क्योंकि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ने से प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई थी। वहीं, कियारा आडवाणी की फीस को लेकर कहा गया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बता दें, ये दावे गलत हैं। किसी भी स्टार की फीस की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को करीब 450 करोड़ के बजट से बनाया गया है। इसमें से 75 करोड़ रुपये फिल्म के गानों पर खर्च किए गए हैं। फिल्म में कुल चार गाने हैं। गानों का बजट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं। राम चरण की गेम चेंजर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें