Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFilmy Kissa Jaane Bhi Do Yaaro 25 People Nearly Died Shooting Life Sequence Shahid Kapoor Father Pankaj Kapoor Recalls

Kissa: जाने भी दो यारो के शूट के वक्त हो सकता था बड़ा हादसा, पंकज कपूर ने बताया- 25 लोगों की जा सकती थी जान...

  • साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म जाने भी दो यारो एक व्यंगात्मक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को आज भी बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

पंकज कपूर एक दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई ऐसे किरदार निभाए जो लोगों के दिल में बस गए। पंकज कपूर ने ऑफिस-ऑफिस, एक डॉक्टर की मौत, मकबूल, मौसम, मटरू की बिजली का मंडोला और जाने भी दो यारो जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अब पंकज कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म जाने भी दो यारो का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कैसे फिल्म के शूट के वक्त 25 लोगों की जान जा सकती थी। 

जाने भी दो यारो का सुनाया किस्सा

पंकज कपूर ने Filmkopath को बताया कि फिल्म का एक सीक्वेंस ओपन लिफ्ट में शूट किया गया था। वो सीक्वेंस शूट करना बहुत रिस्की था का एक बार तो 25 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। एक बार लिफ्ट 26वें फ्लोर पर जा रही थी कि लिफ्ट बीच में ही अटक गई थी। पंकज कपूर ने बताया जब कुंदन उन्हें लोकेशन दिखाने के लिए ले गए, तो वह "सन्न हो गए" क्योंकि ओपन लिफ्ट के किनारे केवल 1-2 फीट ऊंचे थे और ऊपर पर एक तार था जो लिफ्ट को ऊपर खींचता है।

सेट पर हो सकती है बड़ी घटना

पंकज कपूर ने बताया कि मैं, रेनू सलूजा औक कुंदन लिफ्ट में खड़े हुए और हमें 25 फ्लोर पर खींचा गया। मेरी जान जाने जैसी हालात हो गई थी। पंकज कपूर ने आगे बताया कि दब हम नीचे आए तो मैनें कहा कि कैमरा रखने के लिए भी लिफ्ट बहुत छोटी है। पंकज कपूर ने बताया कि उन्होंने लिफ्ट के साथ एक बड़ी क्रेन देखी जो लिफ्ट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित लग रही थी। तो आप जो देखते हैं वह एक बहुत बड़ी लिफ्ट है जिसे क्रेन द्वारा खींचा जा रहा है, जिसमें दो लाइटिंगमैन, एक कैमरामैन, पांच एक्टर्स और खुद प्रदर्शन कर रहे थे।

पंकज कपूर ने बताया कि जब वो लोग ऊपर पहुंचे तो एक आदमी ने कहा कि जो तार लिफ्ट को खींच रहा था वो टूट (वजन की वजह से) रहा था। हम भाग्यशाली थे कि कोई दुर्घटना नहीं हुई, नहीं तो हम 20 से 25 लोग 7वें या 8वें फ्लोर से सीधे नीचे जमीन पर गिरते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें