Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfilmmaker Rahul Rawail recalls Rishi Kapoor called him to Mera Naam Joker set saying there will be pretty russian girls

मेरा नाम जोकर के सेट पर रशियन लड़कियां होंगी, जिनकी स्कर्ट… ऋषि कपूर ने राहुल रवैल को किया था फोन

ऋषि कपूर ने राहुल रवैल को फोन करके कहा कि मेरा नाम जोकर के सेट पर सुंदर रशियन लड़कियां हैं जो छोटी स्कर्ट पहनती हैं। यह बात उन्हें एक्साइटिंग लगी। वह सेट पर पहुंचे और जिंदगी बदल गई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

फिल्ममेकर राहुल रवैल का इरादा कनाडा जाकर न्यूक्लियर फिजिक्स पढ़ने का था। एक रोज ऋषि कपूर ने उन्हें कई तरह के लालच देकर मेरा नाम जोकर के सेट पर बुलाया। इसके बाद राहुल की लाइफ बदल गई। राहुल ने बताया कि ऋषि ने कहा था कि सेट पर सुंदर रशियन लड़कियां आई हैं। वह वहां पहुंचे इसके बाद इस इंडस्ट्री के होकर ही रह गए।

ऋषि कपूर ने किया था फोन

राहुल रवैल ने फ्राइडे टॉकीज को बताया, मैंने 15 साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि मेरे पिता फिल्ममेकर थे। वहां हमेशा वैसा माहौल था लेकिन मैंने शुरुआत में कभी ध्यान नहीं दिया। मेरे स्कूल के वक्त से मैं न्यूक्लियर फिजिक्स पढ़ना चाहता था। मैं कनाडा जाने का प्लान कर रहा था। जब मेरी परीक्षा खत्म हुई, मेरे बचपन के दोस्त ऋषि (कपूर) ने फोन किया और बोले, 'पापा (राज कपूर) मेरा नाम जोकर का अगला पार्ट शुरू कर रहे हैं।' ये पार्ट रशियन सर्कस का था। वह बोले, 'रशिया सर्कस की लड़कियां बहुत सुंदर हैं। वे छोटी, जवान हैं और शॉर्ट स्कर्ट्स पहनती हैं।'

लड़कियों को देखने शूट पर पहुंचे

राहुल बोले, मुझे ये आइडिया काफी एक्साइटिंग लगा। तो मैं वहां चिंटू के साथ चला गया। सेट पर पहुंचकर मैंने राज साहब को काम करते देखा। वह अकेला शख्स एक जगह पर बैठकर 5000 लोगों की यूनिट संभाल रहा था जिसमें रशियन, इंडियन सर्कस के आर्टिस्ट और भीड़ थी। इन सबके बीच उसे पता था कि उसे क्या चाहिए। दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं था वह छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान दे रहे थे।

जा चुकी थीं लड़कियां

राहुल बताते हैं, मैं उन्हें पूरे दिन देखता रहा। जब मेरा ध्यान गया तो लड़कियां जा चुकी थीं। अगले दिन मैं शूटिंग वाली जगह अकेला पहुंचा फिर वहां हर दिन जाने लगा। मैं लौटा तो अपनी मां को बताया, 'दिसंबर आ गया है और मुझे जुलाई में कनाडा जाना है। इसलिए सोच रहा हूं कि 6-7 महीने राज अंकल को असिस्ट करूं।' मां मान गईं और बोलीं, पापा बहुत खुश होंगे। उन्होंने जाकर राज साहब से बात की और उन्होंने हां बोल दिया।

इंडस्ट्री नहीं छोड़ पाए राहुल

राहुल ने बताया कि उन्होंने राज कपूर को बताया था कि कुछ दिन यहां काम करने के बाद उनका कनाडा जाने का प्लान है। इस पर वह बोले थे कि जहां जाना हो जा सकते हो लेकिन एक बार इस इंडस्ट्री में आ गए तो इसे छोड़ना मुश्किल होा है। राहुल बोले, वही हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें