Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFFI President Denies Veer Savarkar Makers Claim Film Is Officially Submitted To Oscars

तो फर्जी था वीर सावरकर की ऑस्कर में एंट्री का दावा? FFI प्रेसिडेंट ने बताया सच

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने मंगलवार को पोस्ट किया कि यह ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट हुई है, लेकिन अब जो अपडेट आया है उसे सुनकर रणदीप के फैंस निराश हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर हाल ही में खबर आई कि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट हुई है। फैंस इस खबर को सुनकर खुश हो गए थे, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए। हालांकि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात को गलत बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया से ऑफिश्यली सिर्फ लापता लेडीज गई है ऑस्कर के लिए।

एफएफआई करेगा स्टेटमेंट जारी

एचटी सिटी ने एफएफआई के प्रेजिडेंट रवि कोटाकारा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'उन्होंने (सावरकर फिल्म के मेकर्स) ने गलत जानकारी दे दी है। मैं जल्द ही इस बारे में स्टेटमेंट जारी करने वाला हूं। सिर्फ लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भेजा गया है भारत से ऑफिश्यली।'

दूसरे प्रोड्यूसर ने क्या कहा

वहीं जब आनंद पंडित से इस बारे में पूछा गया तो फिल्म के को प्रोड्यूसर थे तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता तब फिल्म को सब्मिट किया गया। मुझे सोमवार को इस बारे में बताया। ऑस्कर में जाना बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं।'

क्या था संदीप का पोस्ट

बता दें कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर के ऑस्कर में जाने की खबर को सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया था और इसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को भी टैग किया था क्योंकि रणदीप के साथ फिल्म में अंकिता का लीड रोल था। वहीं रणदीप जो ना सिर्फ इस फिल्म के एक्टर थे बल्कि डायरेक्टर भी उन्होंने इस पर कोई पोस्ट नहीं किया था। रणदीप से जब इस बारे में पूछने की कोशिश की एचटी सिटी ने तो एक्टर जवाब देने के लिए अवेलेबल नहीं हो पाए।

फिल्म की बात करें तो स्वातंत्र्य वीर सावरकर को बनाने के लिए रणदीप ने काफी मुश्किलों का सामना किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कई प्रॉपर्टी बेचकर फिल्म बनाई थी। यह बतौर डायरेक्टर रणदीप की पहली फिल्म थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें