Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFarhan Akhtar talks about Sandeep reddy vanga movie animalsays nobody has right to say You cant make a film like this

एनिमल पर भड़के थे जावेद अख्तर, फरहान बोले- कोई मुझसे कहता कि ऐसी फिल्म ना बनाओ तो…

  • जावेद अख्तर ने फिल्म एनिमल की सफलता को खतरनाक बताया था। अब फरहान अख्तर का कहना है कि किसी को ये बताने का अधिकार नहीं है कि कैसी फिल्म बननी चाहिए। उन्होंने अल्फा मेल पर भी बात की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल पर जावेद अख्तर का बयान काफी चर्चा में था। उन्होंने फिल्म की आलोचना की थी। अब उनके बेटे फरहान अख्तर का कहना है कि अगर उनको कोई आकर टोके कि ऐसी फिल्म मत बनाओ तो वह बोलेंगे, तुम कौन होते हो मुझे बताने वाले? उन्होंने कहा कि हर फिल्ममेकर को अधिकार है कि वह अपने हिसाब से फिल्म बनाए। फरहान ने यह भी बताया कि उनकी नजर में अल्फा मेल क्या है।

मुझे कुछ भी बनाने का अधिकार है

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल इंडस्ट्री के लोगों के बीच अब तक चर्चा में रहती है। अब फरहान अख्तर ने भी इस पर राय रखी है। वह राज शमानी से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा, मैं इस बात पर यकीन नहीं रखता कि कुछ चीजें फिल्म में नहीं दिखानी चाहिए। हम ऐसी फील्ड में हैं कि कोई अगर मुझसे कहे, 'तुम ऐसी फिल्में नहीं बना सकते' तो मैं कहूंगा, आप कौन होते हैं ये बताने वाले कि मुझे क्या बनाना चाहिए क्या नहीं? मुझे देश के कानूनों ने अधिकार दिए हैं। मेरे पास आर्टिस्टिक फ्रीडम है कि जो चाहूं उसे अपने हिसाब से कह सकूं।

दर्शकों को तय करना चाहिए

दर्शकों को क्या देखना है क्या नहीं, उन्हें तय करना है। मैं कभी किसी राइटर, फिल्ममेकर या प्रोड्यूसर से ये नहीं कहूंगा कि यार ये मत बनाओ या ऐसी तरह की फिल्म नहीं बनाई जा सकती। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह सही है और खतरनाक भी है। फरहान के पिता जावेद अख्तर ने कहा था कि एनिमल जैसी फिल्मों का सफल होना खतरनाक है। उन्होंने बोला था कि हीरो की इमेज सोच-समझकर क्रिएट करनी चाहिए।

क्या होता है अल्फा मेल

जब सवाल किया गया कि क्या यह सही है कि महिलाएं अल्फा पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं? फरहान बोले, दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हैं। ये लोग अलग तरह के लोगों से आकर्षित होते हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि कुछ लोगों को अल्फा मेल आकर्षित करते हैं। फरहान ने अपने हिसाब से अल्फा मेल की परिभाषा भी बताई। उन्होंने कहा, अल्फा का मतलब है कि आप पिरैमिड में टॉप पर होना चाहते हैं। अल्फा मेल सबसे आगे रहने वाला होता है। कई लोग ऐसे होते भी हैं जो सिचुएशन को दूसरों से अच्छी तरह डील करते हैं। बता दें कि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें