Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFardeen khan supports heeramandi actress sharmin segal says everyone has a right but trolling is not right

हीरामंडी एक्ट्रेस शर्मिन सेगल के ट्रोल होने पर फरदीन खान ने कहा-हर किसी को अधिकार है…

  • हीरामंडी की आलमजेब शर्मिन सेगल को ट्रोल होने पर अब उनके को-एक्टर फरदीन खान का बयान आया है. एक्टर ने ट्रोलिंग पर कहा...

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 07:00 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी ऑडियंस को पसंद आई। मल्लिकाजान के किरदार से लेकर, बिब्बो जान, फरीदन, वाहिदा सभी को प्यार मिला। लेकिन आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सेगल अपनी परफॉरमेंस से लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। सोशल मीडिया पर उन्हें सीरीज के करीब डेढ़ महीने बाद भी ट्रोल किया जा रहा है। मीम्स वायरल हो रहे हैं, डायलॉग पर फनी रील्स बन रहे हैं। इस जबरदस्त ट्रोलिंग के बीच उन्हें हीरामंडी की कास्ट से सपोर्ट मिला है। फरीदा जलाल से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, खुद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक्ट्रेस का बचाव कर चुके हैं। अब फरदीन खान भी शर्मिन के सपोर्ट में आगे आए हैं।

शर्मिन के सपोर्ट में आए फरदीन खान

हाल में एक पोर्टल ओ दिए इंटरव्यू में जब शर्मिन को ट्रोल किए जाने पर सवाल किया तो फरदीन खान ने कहा ‘मुझे लगता है ट्रोल करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हर किसी को पसंद करने या नहीं करने का अधिकार है। लेकिन ट्रोल करना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। और मुझे लगता है उन्होंने हीरामंडी में अच्छा काम किया है। उनका किरदार कॉम्प्लेक्स और चैलेंजिंग था। वो बड़े टैलेंट्स के साथ काम कर रही थीं। मुझे उनकी परफॉरमेंस स्ट्रॉन्ग लगी। ये उनके आगे करियर के लिए अच्छी शुरुआत थी।’

sharmin segal and farida jalal

फरीदा जलाल ने कहा था…

हाल में फरीदा जलाल ने भी शर्मिन की ट्रोलिंग पर उनका समर्थन किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अच्छी बच्ची है। उन्होंने साथ में सेट पर समय बिताया है। सीन शूट किए हैं। उन्होंने मेहनत की है। परफॉरमेंस पसंद नहीं आना अलग बात है लेकिन ट्रोल करना गलत था।

शर्मिन ने ट्रोलिंग पर बयान

हालांकि, शर्मिन इस पूरे मामले पर अपनी बात रख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने शुरुआत में माना था कि उन्होंने ट्रोलिंग को इग्नोर किया था। लेकिन उन्हें पॉजिटिव फीडबैक भी मिला है जिससे वो खुश हैं। वो ट्रोल पर ध्यान नहीं देती हैं लेकिन असली दुनिया से भी जुड़ी हुई हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें