Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFarah Khan Says She Can Leave Kids And Husband For 300 Crore Want To Spend Time With This Actor

300 करोड़ के लिए पति और बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार फराह खान, इस एक्टर के साथ करना चाहतीं एंजॉय

फराह खान हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ अनिल कपूर भी थे और दोनों के इस एपिसोड को काफी पंसद किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

फराह खान अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार ऐसे मजाक करती हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती। अब यह तो सब जानते हैं कि फराह के पति हैं शिरीष कुंदर और 3 बच्चे। फराह ने अब अपने बच्चों और पति को लेकर ऐसी बात कही कि सब हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि वह 300 करोड़ के लिए इनको छोड़ने तक तैयार हो जाएंगी। जानें फराह ने ऐसा क्यों कहा।

300 करोड़ के लिओ छोड़ देंगी सबको

फराह दरअसल कपिल शर्मा के शो द ग्रेट कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। इस दौरान कपिल ने पूछा कि अगर गलती से कोई उनके बैंक अकाउंट में 300 करोड़ ट्रांसफर कर दे तो वह क्या करेंगी इस पर फराह ने कहा, 300 करोड़...मैं तो रिटायर हो जाऊंगी और पति-बच्चों को छोड़कर चली जाऊंगी।

टॉम क्रूज के साथ करना एंजॉय

अर्चना कहती हैं कि तुम्हें तो 300 करोड़ बच्चों के साथ एंजॉय करना चाहिए। लेकिन फराह ने कहा कि उनके साथ क्या मजा आएगा। टॉम क्रूज के पास जाऊंगी न मैं।

इसी शो पर फराह ने बताया कि वह कैसे उनसे बदला लेती हैं जो उन्हें दुख पहुंचाते हैं। वह बोलीं, मैं वैसे कोई बदला नहीं लेती, लेकिन मैं मन में ऐसे बोलती हूं कि तेरी वाट लग जाए। मैं उन्हें देखती हूं और मेरी जुबान काली है। अगर कोई मेरे साथ कुछ गलत करता है तो मैं उन्हें बद्दुआ देती हूं कि तेरी अगली 3-4 फिल्में फ्लॉप हो जाएं। तो जिनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं वो समझ जाएं क्यों।

प्रोफेशनल लाइफ

फराह की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर थी जो साल 2014 में रिलीज हुई थी और इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। यह फिल्म सुपरहिट थी। वहीं 2020 में आई मिसेज सीरियल किलर को उन्होंने प्रोड्यूस की थी और इसे उनके पिता शिरीष ने डायरेक्ट किया था। इन दिनों फराह ने अपना यूट्यूब चैनल खोल दिया है और वहां वह कई सेलेब्स के साथ मिलकर अलग-अलग खाना ट्राई करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें