फराह खान ने नसीरुद्दीन को बताया मूडी, बोलीं- इतना परेशान किया कि शूट जल्दी खत्म करना पड़ा
- फराह खान कोरियोग्राफर से जब डायरेक्टर बनीं तो उन्हें फिल्म की कास्टिंग में काफी दिक्कतें आई थीं। उन्होंने बताया कि नसीरुद्दीन शाह बहुत मुश्किल से फिल्म करने के लिए राजी हुए थे। फिर उनको बहुत परेशान किया था।
फराह खान ने मैं हूं ना फिल्म बनाई तो लीड रोल में शाहरुख खान का नाम तय था। बाकी कास्टिंग में उनको जो मुश्किलें आईं, इस पर कई बार बात कर चुकी हैं। फराह पहले बता चुकी हैं कि विलन राघवन के रोल के लिए उन्हें बहुत दिक्कत आई थी। अब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बताया है कि नसीरुद्दीन शाह जो कि शाहरुख के पिता बने थे उन्होंने फराह को काफी परेशान किया था। इस वजह से उन्होंने उनकी 10 दिन की शूटिंग 6 दिन में खत्म कर दी थी।
मूडी हैं नसीर
फराह खान ने IFTDA Official's के यूट्यूब चैनल पर अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू मैं हूं ना से जुड़ा इंट्रेस्टिंग किस्सा बताया। फराह बोलीं, यह बहुत लंबी स्टोरी है। नसीर मुझे मार डालेंगे। मैं पहले विलन के रोल के लिए नसीर के पास गई थी। विलन के रोल के लिए मैं कई लोगों के पास गई थी। पहले नसीर के पास गई थी और आप लोग तो जानते हैं उनको... वह बहुत मूडी हैं। वह बोले, मैं ये नहीं कर सकता।
जल्दी खत्म कर दिया रोल
फराह ने बताया कि इसके बाद नाना पाटेकर और कमल हासन ने भी रोल के लिए ना कर दिया। इसके बाद सुनील शेट्टी को मिला। राघवन के रोल के बाद फराह को शाहरुख खान के पिता के रोल के लिए एक्टर की तलाश थी। वह फिर से नसीरुद्धीन शाह के पास गईं। फरहा ने बताया, शाहरुख खान के पिता का रोल 10 दिन का था, जिसके लिए मैं नसीर के पास गई। मैंने कहा, अभी ये तो कर लो। नसीर ने मुझे इतना तंग किया कि मैंने 10 दिन का रोल 6 दिन में खत्म कर दिया। मैंने कहा, इसका शूटिंग जल्दी खत्म करो लेकिन इसके बाद वह बहुत अच्छे हो गए। आई लव नसीर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।