Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFarah Khan Recalls How Rakhi Sawant Auditioned for Main Hoon Na Burqa Nikala Andar Bikini ask to place next to shahrukh

बुर्के के अंदर बिकिनी पहनकर ऑडिशन देने पहुंची थीं राखी सावंत, फराह बोलीं- कैमरा तक हिल गया था

फराह खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत के ऑडिशन के बारे में बात की। फराह ने बताया कि कैसे बुर्के में आईं राखी ने अपने ऑडिशन से सेट पर मौजूद हर शख्स को हिलाकर रख दिया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

आपको शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ याद है? हां! फिर तो आपको ये भी याद होगा कि इस फिल्म राखी सावंत का भी छोटा-सा था? हां! फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने राखी के इसी रोल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है। फराह ने बताया कि इस रोल के लिए राखी उनकी पहली पसंद नहीं थीं। उन्होंने इस रोल के लिए किसी और को कास्ट था, लेकिन उस एक्ट्रेस की मां डिमांड बढ़ती जा रही थी। वह कह रही थी कि उसे उसी होटल में रूम दिया जाए जिस होटल में शाहरुख का रूम है।

राखी ने ऑडिशन में की थी ऐसी हरकत

फराह उससे परेशान हो गई थीं। ऐसे में उनकी असिस्टेंट ने उन्हें राखी सावंत का नाम सजेस्ट किया। फराह ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत के ऑडिशन के बारे में बात की। फराह ने कहा, “राखी बुर्का पहनकर ऑडिशन देने आई थी। हम राखी को देखकर थोड़ा का चौंक गए क्योंकि जिस रोल के लिए वो ऑडिशन देने आई थी वो एक हॉट लड़की का रोल था। लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। उसने मेरी असिस्टेंट से कैमरा रोल करने के लिए कहा और फिर उसने जो बुर्का निकाला, कैमरा तक हिल गया क्योंकि उसने बुर्के के अंदर बिकिनी पहनी हुई थी।”

‘ढकी हुई भी बहुत अच्छी लगेगी’

फराह ने आगे कहा, “उसके बाल नारंगी रंग के थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उसके नारंगी बालों के साथ मैं क्या करूं। जब हम दार्जिलिंग पहुंचे तब हमने उसे स्वेटर और बेरेट दिए, ताकि वह अपने लुक को थोड़ा बदल सके, लेकिन राखी एक्सपोज करना चाहती थी। फिर मुझे उसे समझाना पड़ा कि वह ढकी हुई भी बहुत अच्छी लगेगी। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन फिर उसके साथ काम करने में बहुत मजा आया। उसने सिर्फ एक चीज मांगी थी मुझसे कि मैं गाने के सीक्वेंस में उसे शाहरुख के पास खड़ा करूं। वह बस इतने में ही खुश थी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें