Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfarah khan jokes she curses people with her kaali zubaan

अपने साथ बुरा करने वालों को दिल से बद्दुआ देती हैं फराह खान, कहा ‘मेरी जुबान काली है’

  • फराह खान ने माना कि वो अपने साथ बुरा करने वालों को माफ़ नहीं करती हैं। बल्कि उनका बदला लेने का अंदाज़ अलग है। वो काली जुबान से बद्दुआ देती हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

फराह खान फिल्म इंडस्ट्री से अपने सबसे खास दोस्त अनिल कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। इस दौरान डांस कोरियोग्राफर ने अपने रिश्ते, इंडस्ट्री पर कई बड़े खुलासे किए। हंसी-मजाक के बीच जब होस्ट कपिल ने उनसे पूछा कि वो उनके साथ बुरा करने वालों को माफ़ कर देती हैं या बदला लेती हैं? इसके जवाब में फराह ने जो कहा उससे पर हंसी तो आई। लेकिन इंडस्ट्री के लोग उनकी काली जुबान से जरूर डर गए होंगे।

फराह खान देती हैं बद्दुआ

इस दौरान फराह ने कहा। 'मैं असल में बदला नहीं लेती हूं। मैं मन में ऐसे बोलती हूं कि तेरी वाट लग जाए। मैं उन्हें कुछ इस तरह से देखती हूं और मेरी जुबान काली है।' फराह ने आगे कहा, 'अगर कोई सच में मेरे साथ बहोत बुरा करता है तो मैं पूरे दिल से उसे बद्दुआ देती हूं कि तेरी अगली 3-4 फिल्में फ्लॉप हो जाए। अब जिनकी फिल्में फ्लॉप हुई हैं वो समझ जाए।’ फराह ने ये बातें मजाक में हंसते-हंसाते कही थी।

फराह की फिल्मोग्राफी

फराह खान डांस कोरियोग्राफी के साथ शाहरुख़ खान के साथ ‘मैं हूं न’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि, उनके नाम तीस मार खां और हैप्पी न्यू इयर जैसी फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं। ऐसी भी खबरें थीं कि उनके पास सत्ते पे सत्ता के रीमेक के लिए स्क्रिप्ट रेडी है। लेकिन इतने सालों में इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई।

कपिल के शो के नए मेहमान

दूसरी तरफ कपिल शर्मा हर हफ्ते नए मेहमान के साथ अपनी ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में कपिल के शो पर हीरामंडी कास्ट, सनी देओल बॉबी देओल, दिलजीत दोसांझ, परिणीती चोपड़ा जैसे कलाकार नज़र आ चुके हैं। अब अगले हफ्ते अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को प्रोमोट करने जान्हवी कपूर और राजकुमार राव भी आ रहे हैं। नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है जो मज़ेदार है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें