Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFarah Khan Exposes Bollywood Actors Viral Video Says lies about Diet coming late box office paps street food gym

Farah Khan ने खोली बॉलीवुड एक्टर्स की पोल, बताया इन पांच चीजों को लेकर बोलते हैं झूठ, कहा- That's Cr*p...

कोरियोग्राफर फराह खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने पांच ऐसी चीजें बताई हैं जिसको लेकर बॉलीवुड एक्टर्स झूठ बोलते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वो अपनी बात को सीधे तरीके से रखना जानती हैं। अब बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो यह बताती नजर आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स कौन-कौन सी चीजों को लेकर झूठ बोलते हैं। 

रेडिट पर एक यूजर ने फराह खान का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फराह कहती नजर आती हैं कि पांच ऐसी चीजें जो एक्टर्स कहते हैं, लेकिन वो सच नहीं होता है। फराह अपने वीडियो में ऐसी पांच चीजें बताती नजर आती हैं। 

खाने-पीने को लेकर बोलते हैं झूठ

फराह सबसे पहले बताती हैं कि एक्टर्स अक्सर कहते हैं कि वो जिम नहीं जाते, उनका जितना मन करता है उतना खाते हैं। हालांकि, यह सच नहीं है। फराह कहती हैं, "मैं जिम कभी नहीं जाती हूं, मेरा मेटाबोलिज्म ही है। भगवान ने मुझे जेनेटिक्स का आशीर्वाद दिया है। That's Cr*p। या तो आप अपने आपको भूखा मार रहे हैं या तो आप 24 घंटे जिम में रहते हैं।"

पैपराजी को लेकर बोलते हैं झूठ

इसके बाद, फराह ने बताया कि सेलेब्स खुद पैपराजी को जिम के बाहर बुलाते हैं और बाद में चौंकने का दिखावा करते हैं। फराह कहती हैं, "जिम के बाहर पैप्स देखकर या भाजी वाले के पास पैप्स देखकर, 'अरे आपको किसने बुलाया?' मैम आपने ही बुलाया।"

नॉर्मल इंसान की तरह जीवन जीने को लेकर बोलते हैं झूठ

इतना ही नहीं, फराह कहती हैं कि सेलेब्स अक्सर कहते हैं कि वो एक नॉर्मल इंसान की तरह जीना मिस करते हैं। वो कहते हैं कि वो सड़कों पर पानीपुरी खाना मिस करते हैं। "भाई, अगर आप नॉर्मल इंसान बन गए, तो आप मर जाओगे।"

बॉक्स ऑफिस और देर से आने को लेकर बोलते हैं झूठ

उन्होंने आगे कहा कि सेलेब्स अक्सर ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के फेल होने से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आखिर में वो बताती हैं कि सेलेब्स अक्सर ईवेंट पर लेट आने के लिए झूठे बहाने बनाते हैं। यहां क्लिक कर देखें फराह खान का वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें