Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFans met Salman Khan expressed their displeasure over Sikandar, said work with Kabir Khan, Ali Abbas Zafar

सलमान खान से मिले फैंस ने सिकंदर के लिए जताई नाराजगी, कहा-कबीर खान, अली अब्बास के साथ करो काम

  • सलमान खान की सिकंदर को मिल रहे बुरे फीडबैक के बाद एक्टर ने अपने फैंस से मुलाकात कर उनका नजरिया जानने की कोशिश की। एक्टर के फैंस ने उनके फिल्मों के चयन को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। उन्हें अच्छे और भरोसेमंद डायरेक्टर्स के साथ काम करने की सलाह दी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान से मिले फैंस ने सिकंदर के लिए जताई नाराजगी, कहा-कबीर खान, अली अब्बास के साथ करो काम

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ऑडियंस औएर क्रिटिक्स की तरफ से खास रिएक्शन नहीं मिल रहा है। सिकंदर को एक्टर की सबसे कमजोर फिल्म बताया गया, परफॉरमेंस को फीका बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्मों की समझ और चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में एक रपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि सलमान खान ने हाल में अपने कुछ फैंस से मुलाकात करते हुए उनके नजरिए को समझने की कोशिश की।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने उनके मैनेजर जॉर्डी पटेल और बिजनेस हेड विक्रम तंवर की मौजूदगी में कुछ फैंस से बातचीत की। दबंग खान ले सामने फैंस ने अपने एक्टर की फिल्मों के चयन को लेकर निराशा जताई। फैंस ने फिल्म सिकंदर के बारे में अपनी नाराजगी भी खुलकर जाहिर की और कहा कि उनकी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। फैंस ने एक्टर को बताया कि वो कैसे लगातार ट्वीट कर रहे हैं क्योंकि वो चाहते हैं कि उनका फेवरेट स्टार कुछ बेहतर करे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सलमान अपने फैंस से मिले प्यार से प्रभावित हुए। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत से लग रहा था कि सिकंदर में कुछ गड़बड़ है और यह उस तरह की फिल्म नहीं है जिस तरह से बड़ी फिल्म बनाई जानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने वादा किया कि अब वे ऐसी फिल्में करेंगे जो उनके फैंस को खुश करेंगी। आगे फैंस ने सलमान से उनकी मार्केटिंग को भी औसत स्तर से कम बताया। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा के अपमानजनक ट्वीट भी सलमान को दिखाए गए। उन ट्वीट में वर्धा और कुछ फैंस के बीच फिल्म को लेकर विवाद हुआ था।

आगे रिपोर्ट में कहा गया कि फैंस ने सलमान से अनुरोध किया कि वो कबीर खान, अली अब्बास जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करें। साथ ही कहा जैसे शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी उनके फैंस के बीच पुल का काम करती हैं वैसे ही उनकी टीम में भी किसी को होना चाहिए जो उन्हें सही फीडबैक दे सके। आगे सलमान ने फैंस को वादा कुइया कि वो वो उन्हें निराश नहीं करेंगे और उनके बताए हर पहलुओं पर बारीकी से काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें