दीपिका और रणवीर की बेटी के नाम पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें, जानें कहां से आईं ये फोटोज
- दुआ पादुकोण सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लेकिन, ये दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी नहीं है। ये एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरें हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तीन-चार तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कपल के साथ एक बच्ची भी नजर आ रही है। यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि इन तस्वीरों में नजर आ रही छोटी-सी बच्ची कोई और नहीं, बल्कि रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ पादुकोण सिंह है। हालांकि, ये सच नहीं है। यहां देखिए वायरल हो रही तस्वीरें।
साफ नजर आ रहा है दीपिका, रणवीर और बच्ची का चेहरा
वायरल हो रही तस्वीरों में से एक तस्वीर में दीपिका छोटी-सी बच्ची को सीने से लगाए नजर आ रही हैं। वहीं रणवीर बच्ची पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दीपिका और रणवीर कैमरे की तरफ देख रहे हैं और छोटी-सी बच्ची भी उनके साथ पोज देती नजर आ रही है।
ऑफिशियल फोटो
दीपिका ने इस साल सितंबर में बेटी दुआ को जन्म दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। इसके अलावा दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की है। जब दीपिका पहली बार बेटी के साथ स्पॉट हुई थीं तब भी उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा कवर कर रखा था।
वायरल हो रहीं तस्वीरों का सच
ऐसे में कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं। मतलब सोशल मीडिया पर दुआ के नाम से वायरल हो रही ये तस्वीरें असल में दुआ की नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।