Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडex wwe wrestler saurav gurjar warns ranveer allahbadia, says agar mil gaya

रणवीर इलाहाबादिया को पहलवान सौरव गुर्जर ने दी धमकी, बोले-अगर मिल गया तो…

  • यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी मामले में पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने धमकी दी है। सौरव ने वीडियो शेयर करते हुए चेतावनी दी है कि अगर रणवीर मिल गए तो उन्हें उनकी सिक्यूरिटी भी नहीं बचा पाएगी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया को पहलवान सौरव गुर्जर ने दी धमकी, बोले-अगर मिल गया तो…

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने रणवीर को खुली चेतावनी दे डाली है। दरअसल, हाल में 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया था, जिससे बाद ये विवाद देश के लिए बड़ा मुद्दा बन गया। शो के मेकर्स और एपिसोड के लिए शामिल हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले पहलवान सौरव गुर्जर ने बयान दिया कि अगर वो रणवीर से मिलते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी उन्हें बचा नहीं पाएगी।

सौरव गुर्जर ने अपने वीडियो में कहा, "जो कुछ भी उसने शो में किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर हम उसके व्यवहार के लिए एक्शन नहीं लेते हैं, तो और भी लोग इसी तरह की बातें करेंगे।" उन्होंने सरकार से अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं को दोहराया नहीं जा सके। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इस विवाद के चलते, मुंबई पुलिस ने रणवीर, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू की है। रणवीर के मुंबई स्थित घर पर पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए प्रयास किया, लेकिन वे वहां नहीं मिले। फोन स्विच ऑफ है। समय रैना ने भी अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और कहा है कि उनका उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना था। इस मामले में अपूर्वा मखीजा अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें