Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEsha Deol Regret Saying No To Golmaal Beedi Jalaile Says Bang Your Head Against The Wall

गोलमाल और कई फिल्मों को रिजेक्ट करने पर ईशा को अफसोस, कहा- लगा सिर दीवार पर मार दूं

ईशा देओल ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स को मना किया है और उन्हें आज तक इस बात का अफसोस है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
गोलमाल और कई फिल्मों को रिजेक्ट करने पर ईशा को अफसोस, कहा- लगा सिर दीवार पर मार दूं

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इसके अलावा अपने करियर में कई ऐसे बोल्ड फैसले किए हैं जो काफी शॉकिंग थे। अब अपनी अपकमिंग फिल्म तुमको मेरी कसम के दौरान ईशा ने बताया कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं।

क्यों किया मना

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा, 'कई अच्छी फिल्में थीं जिन्हें मैं कर सकती थी, लेकिन पता नहीं मैं क्या सोच रही थी कि मैंने उन्हें मना कर दिया। वो बाद में काफी हिट थी।' ईशा से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें एरोगेंस की वजह से फिल्मों को मना किया तो उन्होंने कहा, नहीं नहीं, इतना एरोगेंट नहीं बनाओ मुझे। मैं काफी अच्छी हूं और ईमानदार भी जब मैं फिल्मों में काम करती थी। लोग जैसा समझते हैं वैसी एरोगेंट में नहीं थी।

ईशा ने बताया कि कई वजह थी उनके उस फैसले पर। उन्होंने कहा, कुछ डेट की वजह से, कुछ मैं रोल के साथ जस्टिफाई नहीं कर सकती थी। कुछ किरदारों को लेकर मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। कुछ फैसले मैंने फैमिली वैल्यूज को ध्यान में रखकर लिए क्योंकि मैं किसी को बुरा नहीं लगने देना चाहती थी। मुझे दिमाग में कई चीजों को रखना था।

किन प्रोजेक्ट्स को किया मना

ईशा ने बताया कि साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल और कुछ पॉपुलर गाने जैसे बीड़ी जलाइले उन्होंने रिजेक्ट किए थे। ईशा ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिपाशा ने अच्छा काम किया था।

उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अफसोस है तो ईशा ने कहा कि बिल्कुल है। ऐसा लगा कि दीवार पर सिर मार दूं।

ये भी पढ़ें:ईशा देओल को जब एक शख्स ने इवेंट में गलत तरीके से छुआ, एक्ट्रेस ने जड़ा था थप्पड़

बता दें कि ईशा ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने फिर नो एंट्री, दस, कैश जैसी फिल्मों में काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।