Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEsha Deol Reacts On Her Daughters Radhya And Miraya Reading News About Her On Social Media

क्या ईशा देओल से जुड़ी खबरें पढ़ती हैं उनकी दोनों बेटियां? एक्ट्रेस ने कहा- वो अभी बहुत...

  • ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। ईशा इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस अपने तलाक की वजह से खबरों में रहीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

 Esha Deol Reaction: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, इसके बाद भी एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई। ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। ईशा इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस अपने तलाक की वजह से खबरों में रहीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने इस पर भी रिएक्ट किया है कि क्या उनके बच्चे उनकी खबरें पढ़ते हैं या नहीं।

ईशा ने सोशल मीडिया को लेकर किया रिएक्ट

ईशा देओल ने इंडिया टुडे को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में जब एक्ट्रेस से उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यकीन मानिए मुझे इसके लिए पुश किया जा रहा है। जब मैं कभी अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हूं, इसके बाद मैं खुद ही बिना किसी कारण के मुस्कुराती हूं। फिर मैं खुद सोचती हूं क्या मुझे पोस्ट करने की जरूरत है। इसके बाद मैं अपनी तरफ देखती हूं और सोचती हूं कि मैं ये क्यों कर रही हूं। ये बहुत फनी है, लेकिन मेरी ये फोटो काफी अच्छी है, तो ठीक है।'

बेटियों को लेकर कही ये बात

इसके बाद जब ईशा से पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां राध्या और मिराया तक उनसे जुड़ी खबरें पहुंचती हैं। इसकी वजह से क्या वो परेशान होती हैं। इस पर ईशा ने कहा, 'मेरी दोनों बेटियां बहुत छोटी हैं। वहीं, मैं अपने बारे में खबरें पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं और वो कल इसे पढ़ेंगी। बात रही उनकी तो जब तक वो बड़ी होंगी तब मैं खुद ही देखूंगी कि इन चीजों से कैसे हैंडल करना और निपटना चाहिए।' इसी के साथ ही ईशा ने ये भी कहा कि अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो आपको इसे डील करना सीखना आना चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें