Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEsha Deol Got To Know About Father Dharmendra First Wife In Class 4th When Classmate Asked You Have Two Moms

जब ईशा के सामने खुला धर्मेंद्र की दो शादी का राज, हेमा ने बताया कि तुम्हारे पापा के पहले से हैं बीवी-बच्चे

  • हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। हालांकि, जिस वक्त धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। एक्टर ने हेमा से पहले प्रकाश कौर से शादी की और उन्हें तलाक नहीं दिया था। इसलिए उन्होंने इस्लाम अपनाकर, नाम बदलकर नए सफर की शुरुआत की थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में रहीं। हेमा प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। हेमा और धर्मेंद्र का अफेयर और उनकी शादी भी उस वक्त खूब चर्चा में रहा। हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। हालांकि, जिस वक्त धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। एक्टर ने हेमा से पहले प्रकाश कौर से शादी की और उन्हें तलाक नहीं दिया था। इसलिए उन्होंने इस्लाम अपनाकर, नाम बदलकर नए सफर की शुरुआत की थी। शादी के बाद हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हुईं। आपको जानकार हैरानी होगी कि ईशा को कई सालों तक अपने पिता की दो पहली शादी के बारे में पता नहीं था। ये बात उन्हें तब पता चली जब वो चौथी क्लास में आईं। ये बात ईशा को किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां हेमा ने उन्हें बताई थी।

जब क्लासमेट ने पूछा दो मां को लेकर सवाल

राज कमल मुखर्जी की लिखी गई हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस बात का जिक्र है। ईशा ने बताया था कि जब क्लास चार में थीं, तब उनकी क्लासमेट में दो मां को लेकर सवाल किया था। उसने ईशा से पूछा था, 'तुम्हारी दो मम्मियां हैं? हैं न?' तो ये सुनते ही वो उस पर भड़क गई थीं। उन्होंने उसे तुरंत जवाब दिया, 'क्या बकवास है ये। मेरी सिर्फ एक मां है।' इसके बाद जब ईशा घर आईं और क्लास वाली सारी बात अपनी मां हेमा को बताया तब उन्हें सच का पता चला।

हेमा ने ईशा को बताया पिता की दो शादी का सच

इसी बायोग्राफी में ईशा ने आगे बताया, 'मैं अपनी मां को सारी बातें बताईं, जो क्लास में मेरी दोस्त ने मुझसे पूछा था कि क्या तुम्हारी दो मां हैं। ये सुनते ही मां ने कुछ भी छुपाया नहीं हमें सारा सच बताया। सोचिए उस वक्त मैं चौथी क्लास में थी और किसी भी चीज के बारे में हमें कुछ पता नहीं था। लेकिन आजकल के बच्चे कितने ज्यादा होशियार हैं।'

पिता का सच जानने के बाद ऐसा था बेटी का रिएक्शन

ईशा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र का पहले से ही एक परिवार है। सोचिए, तब जाकर मुझे इस बारे में पता चला कि मेरी मां ने एक ऐसे इंसान से शादी की जो पहले से ही किसी दूसरी औरत संग शादीशुदा थे और उनका अपना एक परिवार था। लेकिन सच मानिए मुझे कभी भी ये गलत नहीं। इस बात का पूरा श्रेय मैं अपने माता-पिता को देती हूं कि मुझे इस बारे में जरा भी महसूस नहीं कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें