Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi Wants to Work Ranbir Kapoor Controversial Film Animal Praises Director Sandeep Vanga Reddy

रणबीर की एनिमल का हिस्सा बनना चाहते थे इमरान, बोले- फिल्म में कुछ सवाल…

  • बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर बात की। उन्होंने फिल्म की तारीफ की। आइए जानते हैं क्या बोले इमरान हाशमी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 08:41 AM
share Share
Follow Us on

पिछले साल रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन कई लोगों ने फिल्म पर कई सवाल उठाए। फिल्म में महिलाओं को जिस तरह प्रदर्शित किया गया उसपर सवाल उठाए गए। बॉलीवुड के अंदर से ही कई सवाल इस फिल्म को लेकर हुए, लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने कहा कि वो रणबीर की इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। 

रणबीर की एनिमल का हिस्सा होने की जताई इच्छा

इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में इमरान हाशमी ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की तारीफ की है। इमरान हाशमी से पूछा गया कि कोई ऐसी फिल्म हैं जिसमें वो काम करना चाहते थे? इस सवाल के जवाब में इमरान हाशमी ने रणबीर की फिल्म एनिमल का नाम लेने से पहले थोड़ा सोचा। उन्होंने कहा कि निगेटिव प्रतिक्रिया और मिली-जुली राय के बावजूद उन्होंने फिल्म को एंजॉय किया और इसका हिस्सा बनना चाहते थे। 

इमरान ने की डायरेक्टर की तारीफ

इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्म की आलोचना के पीछे की वजह भी मैं समझता हूं, लेकिन मैं फिल्म ऑडियंस के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखता हूं। फिल्म में कुछ सवाल उठाने वाली चीजें जरूर थीं, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा का यूनिक विजन और एक्जिक्यूशन उल्लेखनीय है। 

रणबीर की परफॉर्मेंस की कर चुके हैं तारीफ

इमरान हाशमी ने संदीप वांगा को बोल्ड रिस्क लेने के लिए तारीफ की। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब इमरान हाशमी ने एनिमल की तारीफ की है। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस को प्रशंसनीय बताया था। 

रणबीर कपूर की बात करें तो हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री के कई एनिमल फिल्म पर निराशा जताई थी। उन्होंने फिल्म की ट्रोलिंग को लेकर पहली बार इस इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें