Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi replied a fan when asked How to make a girlfriend

'गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं?' फैन ने पूछा तो इमरान हाशमी ने दिया जबरदस्त जवाब

इमरान हाशमी की वेब सीरीज शोटाइम डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस बीच वह एक्स पर फैन्स से रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब दिए।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

इमरान हाशमी एक के बाद एक प्रोजेक्ट में बिजी हैं। सलमान खान के साथ वह 'टाइगर 3' में विलेन के रूप में दिखाई दिए थे। हाल ही में इमरान की वेब सीरीज 'शोटाइम' रिलीज हुई जिसमें फैन्स उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। शनिवार को एक्टर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आए और फैन्स से रूबरू हुई। इस दौरान उनका मजाकिया पक्ष भी दिखा। ऐसा ही एक जवाब उन्होंने तब दिया जब एक यूजर ने पूछा कि उन्हें गर्लफ्रेंड बनाने के लिए सलाह दें।

फैन को दिया जवाब

एक फैन ने पूछा कि, 'भाई, गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं थोड़े से टिप्स दे दो प्लीज।' इमरान ने ट्वीट किया और अपने करियर की शुरुआती फिल्मों को देखने की बात कही। वह लिखते हैं, ‘मेरी 2004 से 2010 तक कोई भी फिल्म उठा कर देख लो। कुछ टिप्स जरूर मिल जाएंगी।’

Emraan Hashmi

करियर के शुरुआती सालों में इमरान ने 'मर्डर', 'अक्सर', 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'आवारापन', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'मर्डर 2' शामिल है।

अन्य यूजर्स के सवाल

एक यूजर ने पूछा कि जब वह बड़े हो रहे थे तब उनकी सेलिब्रिटी क्रश कौन थीं। एक्टर ने लिखा, 'जीनत अमान जी और मुमताज जी। ब्यूटीफुल।' एक ने कहा, 'क्या वे भविष्य में कभी पॉलिटिक्स में जाना चाहते हैं?' इमरान ने कहा, 'नहीं, पॉलिटिक्स मेरे लिए नहीं है। मैं एक्टर ही ठीक हूं।'

आने वाली फिल्म

इमरान की आने वाली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' है। फिल्म में सारा अली खान और इमरान ने स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभाया है। यह 21 मार्च 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें