Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi Had Crush on Friend Mother Send Letter to Express Feelings

दोस्त की मां पर था इमरान हाशमी को क्रश, दरवाजे के नीचे से खिसका कर दिया था लेटर

  • स्कूल के दिनों में ज्यादातर लोगों को किसी ना किसी पर क्रश होता है। फिर चाहे वो कोई लड़की हो या फिर लड़का। एक्टर इमरान हाशमी ने जब बताया कि उनका स्कूल डेज़ का क्रश कौन थी? तो सबके तोते उड़ गए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने पिछले कुछ सालों में अपनी इमेज को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया है। फिल्म 'सेल्फी' के ओमप्रकाश अग्रवाल से लेकर 'टाइगर-3' के आतिश रहमान तक और फिल्म 'चेहरे' के समीर मेहरा से लेकर 'शोटाइम' के रघु खन्ना तक, इमरान हाशमी इन दिनों अपनी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चूजी हैं। एक वक्त पर 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर हुए इमरान हाशमी अपने बचपन में भी काफी आशिक मिजाज थे। एक्टर ने एक बताया कि उन्हें अपने एक दोस्त की मां पर क्रश था और उन्होंने उन्हें अपनी फीलिंग्स बताने की भी कोशिश की थी।

कैसा बीता था इमरान हाशमी का बचपन

इमरान हाशमी ने यूट्यूब चैनल स्कूप व्हूप पर बातचीत में कहा कि उनकी परवरिश काफी हद तक वैसे ही हुई थी जैसे और बच्चों की उन दिनों होती थी। उनके पास एंटरटेनमेंट के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं थे और दूरदर्शन नाम का एक चैनल आया करता था जिस पर गिनती के सीरियल देख सकते थे। इमरान हाशमी ने बताया कि उनका ज्यादातर वक्त आउटडोर गेम्स खेलते हुए बीतता था और वह भी बाकी बच्चों के साथ क्रिकेट, फुटबॉल और कई बार वीडियो गेम खेलकर वक्त गुजारते थे।

इमरान को था स्कूल फ्रेंड की मां पर क्रश

जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि स्कूल के दिनों में हर किसी की एक क्रश होती है, फिर चाहे वो कोई टीचर हो या फिर कोई क्लासमेट... क्या उनकी भी स्कूल के दिनों में कोई क्रश थी? इस सवाल के जवाब में इमरान ने सबके होश उड़ाते हुए कहा कि उन्हें अपने एक दोस्त की मां पर क्रश था। टाइगर-3 फेम एक्टर ने बताया कि उनके उस दोस्त को इस बारे में नहीं पता था लेकिन बाकी दोस्त यह बात जानते थे कि इमरान को उस दोस्त की मां पर क्रश है।

दरवाजे के नीचे से खिसका दिया था लेटर

इमरान हाशमी ने उस दोस्त का नाम लेने से बचते हुए कहा कि अब वो इंडिया में नहीं रहता है और मैं उम्मीद करूंगा कि वो यह इंटरव्यू नहीं देख रहा हो। इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने उस दोस्त की मां के अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने की भी कोशिश की थी और एक लेटर लिखकर उनके घर के दरवाजे के नीचे से खिसका दिया था, इस उम्मीद में कि शायद उस दोस्त की मां यह लेटर पढ़ लेगी। इमरान ने कहा कि उन्होंने इस लेटर पर अपना नाम नहीं लिखा था। वो अपने इमोशन्स जाहिर करना चाहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें