Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi called Mallika Sherawat Worst Kisser Opens up about Fight with actress Murder movie

मल्लिका शेरावत को बताया था सबसे खराब Kisser, इमरान हाशमी ने 20 साल बाद एक्ट्रेस संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। फिल्म के बाद दोनों के झगड़े की भी खबरें आई थीं। अब इमरान हाशमी ने 20 साल बाद झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

साल 2004 में आई फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने साथ काम किया था। इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि, उस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। उस वक्त दोनों के बीच विवाद होने की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, इस साल मुंबई में एक इवेंट के दौरान मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी को साथ देखा गया था। दोनों को साथ देख उनके फैंस में खुशी थी। अब इमरान हाशमी ने 20 साल बाद मल्लिका शेरावत संग झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है। 

अप्रैल में हुई थी मल्लिका और इमरान की मुलाकात

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में इमरान हाशमी ने अप्रैल के महीने में मल्लिका शेरावत संग मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा वो बहुत कॉर्डियल थी। उन्होंने कहा कि मैनें उन्हें बहुत सालों बाद देखा था। और मुझे नहीं लगता कि बहुत सालों में हमारी ऐसे मुलाकात हुई थी।

एक्ट्रेस संग झगड़े पर क्या बोले इमरान हाशमी?

इसके बाद, इमरान हाशमी ने एक्ट्रेस संग अपने 20 साल पुराने झगड़े को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उस वक्त हम युवा और मूर्ख थे। आप जिंदगी में एक ऐसे दौर से गुजरते हैं, जब आपकी फैसले लेने की शक्ति इतनी सीमित हो जाती है कि आप आवेश में आ जाते हैं। उसके द्वारा कुछ बुरी बातें कही गई थीं, कुछ बातें मैनें बोली थीं, लेकिन वो सब बीत चुका है। इमरान ने आगे कहा कि हमने वो सब बातें किनारे रख दी हैं। वो बहुत वक्त पहले की बाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उनसे मिलके बहुत अच्छा लगा। वो और मैं बहुत गर्मजोशी से मिले। उन्होंने कहा कि वो एक को-स्टार हैं जिनके साथ काश मैं दोबारा काम कर पाता। 

मल्लिका को बताया था सबसे खराब Kisser

बता दें, मर्डर फिल्म आने के कुछ महीनों बाद इमरान हाशमी और महेश भट्ट करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे। उस दौरान इमरान से सवाल हुआ था कि उनकी को स्टार्स में सबसे खराब किसर कौन है? इस सवाल के जवाब में इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत का नाम लिया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें