एल्विश यादव ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, नताशा स्टेनकोविक के साथ वीडियो शेयर करने के बाद बोले…
यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, जब से एल्विश ने हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर उनकी एक्स वाइफ के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर किया है तब से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में एल्विश ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक रील शेयर की थी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि एल्विश ने ये रील उसी दिन पोस्ट की जिस दिन हार्दिक पांड्या का जन्मदिन था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स एल्विश और नताशा, दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एल्विश ने किया ट्रोल्स को ट्रोल
एल्विश ने रील पोस्ट करने के दो दिन बात ट्रोल्स काे करारा जवाब दिया है। एल्विश ने अपने फैन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “और फ्री में इतना पीआर भी करवाते हैं।” बता दें, जिस ट्वीट को एल्विश ने री-ट्वीट किया है उसमें लिखा है, ‘नताशा स्टेनकोविक, यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो के लिए प्रोमो शूट में नजर आती हैं और हार्दिक पांड्या के फैंस दोनों को गाली देने लगते हैं। ये इस चीज का परफेक्ट एग्जांपल है कि सोशल मीडिया पर जबरदस्ती की ट्रोलिंग होती है। इसके पीछे कोई लॉजिक नहीं होता है।' यहां देखिए पोस्ट।
3 महीने पहले ही अलग हुए थे नताशा और हार्दिक
याद दिला दें, नताशा और हार्दिक ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। दोनों ने 18 जुलाई 2024 के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, दोनों ने ये भी बताया था कि वे दोनों अलग होने के बाद भी अपने बेटे अगस्त्या को साथ मिलकर पालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।