Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडekta Kapoor shares his on ravie birthday photos writes jai hanumantaa showers wishes

एकता कपूर ने बेटे रवि के बर्थडे पर किया प्यारा पोस्ट, लिखा- जय हनुमंता, मेरे प्यारे…

  • एकता कपूर ने बेटे रवि के जन्मदिन पर उसकी खुशहाली की कामना की है। साथ में एक रील भी शेयर की है जिसमें उनके प्यारे मोमेंट्स कैप्चर हैं। एकता के पोस्ट पर सिलेब्स बधाई दे रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
एकता कपूर ने बेटे रवि के बर्थडे पर किया प्यारा पोस्ट, लिखा- जय हनुमंता, मेरे प्यारे…

एकता कपूर के बेटे रवि 6 साल के हो चुके हैं। उनके बर्थडे पर एकता ने पोस्ट किया है जिसमें बेटे के साथ उनकी कई सारी प्यारी झलकियां दिख रही हैं। इसमें रवि के साथ तुषार के बेटे लक्ष्य भी दिख रहे हैं और बाकी जितेंद्र के परिवार के सदस्य और एकता के दोस्त हैं। इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग लक्ष्य को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

रवि को मिला सबका प्यार

जितेंद्र के बच्चे एकता और तुषार सिंगल पेरेंट्स हैं। तुषार ने आईवीएफ के जरिये बेटे को जन्म दिया है। एकता का बेटा सरोगेसी से हुआ है। एकता कपूर ने अपने पिता के नाम पर बेटे का नाम रवि रखा है। उसके जन्मदिन पर एकता ने इंस्टा पर पोस्ट किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'जय हनुमंता मेरे प्यारे बेटे ईश्वर करे कि तुम हमेशा खुश रहो और प्यार बिखेरते रहो। यू आर द लव ऑफ माई लाइफ। 'अपरा मेहता, अर्जुन बिजलानी, ताहिरा कश्यप, ईशा देओल, संजय कपूर, गौहर खान और शहनाज गिल सहित कई लोगों ने रवि की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

इसलिए चुनी सरोगेसी

एकता कपूर बता चुकी हैं कि उनके मन में मां बनने की इच्छा थी। उन्होंने अपने एग फ्रीज करवा दिए थे। एकता ने सरोगेसी से बच्चे को जन्म देने की काफी कोशिश की लेकिन असफल रहीं। इसके बाद उनके भाई ने जब आईवीएफ से बेचा पैदा किया तो एकता ने भी वही रास्ता चुनने का फैसला लिया और मां बनीं।

ये भी पढ़ें:एकता को है बेटे का पिता न होने का दुख, बोलीं- जब वह 7 महीने का था तब मैंने…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें