Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEID 2026 Box Office Clash Ranbir Kapoor Alia Bhatt Love and War Vs Shahrukh Khan Suhana Khan King

Eid 2026: शाहरुख खान और रणबीर कपूर के बीच होगा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी दोनों की फिल्में

  • ईद 2026 बेहद खास होने वाला है। दरअसल, तब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्में टकराने वाली हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ 2026 में रिलीज होगी। दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान और सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ भी ‘लव एंड वॉर’ के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यानी बॉक्स ऑफिस पर रणबीर और शाहरुख के बीच क्लैश होगा। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। साल 2007 में भी दोनों की फिल्में टकरा चुकी हैं। आइए बताते हैं कि तब बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत हुई थी।

खास होगी 2026 की ईद

मार्च 2026 की 19 या 20 तारीख को ईद का त्यौहार है। बॉलीवुड हंगमा की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘किंग’ ईद 2026 के मौके पर रिलीज होगी। वहीं ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, रणबीर कपूर की ‘लव एंड वॉर’ 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

साल 2007 में हुई थी जोरदार टक्कर

रणबीर कपूर और शाहरुख खान की फिल्में पहली बार बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकरा रही हैं। साल 2007 में भी रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के बीच क्लैश हुआ था। संयोग की बात ये है कि उस समय भी रणबीर कपूर की फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस बार भी वही ‘लव एंड वॉर’ को डायरेक्ट कर रहे हैं।

‘ओम शांति ओम’ वर्सेस ‘सांवरिया’

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म को 45 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने केवल 22.31 करोड़ की कमाई की थी। दूसरी ओर, शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फराह खान ने इस फिल्म को 38 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। ये दीपिका पादुकोण की डेब्यू मूवी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें